• होम
  • टेक
  • Instagram ट्रोलर्स की लगाएगा वाट, Meta ने पेश किया ये नया फीचर

Instagram ट्रोलर्स की लगाएगा वाट, Meta ने पेश किया ये नया फीचर

इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने बताया कि इस फीचर का उद्देश्य यूजर्स को बेहतर कमेंट अनुभव देना है। इस फीचर के तहत यदि किसी कमेंट को ज्यादा बार नापसंद किया जाता है.

Instagram dislike comment feature
  • February 16, 2025 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इसी कड़ी में अब इंस्टाग्राम एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे यूजर्स उन कमेंट्स को फ्लैग कर सकेंगे, जो उन्हें पसंद नहीं आ रहे। खास बात यह है कि जिस कमेंट को नापसंद किया जाएगा, उसके बारे में न तो कमेंट करने वाले को पता चलेगा और न ही किसी अन्य यूजर को। लेकिन कैसे काम करेगा ये फीचर आइए जानते है.

नेगेटिव कमेंट्स पर एक्शन

इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने बताया कि इस फीचर का उद्देश्य यूजर्स को बेहतर कमेंट अनुभव देना है। इस फीचर के तहत यदि किसी कमेंट को ज्यादा बार नापसंद किया जाता है, तो वह कमेंट सेक्शन में सबसे नीचे दिखाई देगा। इससे भद्दे या आपत्तिजनक कमेंट्स को नजरअंदाज करने में आसानी होगी। कंपनी को इससे यह समझने में मदद मिलेगी कि यूजर्स किस तरह के कमेंट्स पसंद नहीं करते।

इससे पहले भी कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने डिसलाइक बटन जैसे विकल्प पेश किए थे, लेकिन इनके दुरुपयोग के मामले सामने आने लगे थे। इस बार इंस्टाग्राम का यह नया तरीका यूजर्स की पसंद-नापसंद को ध्यान में रखते हुए, प्राइवेसी बनाए रखकर लागू किया जा रहा है।

रोमांस स्कैम

इंस्टाग्राम पर लगातार बढ़ते ऑनलाइन ठगी और रोमांस स्कैम के मामलों को देखते हुए मेटा एक और नया फीचर लाने की तैयारी में है। यह फीचर किसी संदिग्ध अकाउंट के साथ चैट शुरू करने से पहले यूजर को अलर्ट करेगा। अगर कोई अकाउंट पहले किसी धोखाधड़ी या गलत गतिविधि में शामिल रहा है, तो चैटिंग शुरू करने से पहले यूजर को सेफ्टी नोटिस मिलेगा। फिलहाल यह फीचर सबसे पहले इंस्टाग्राम पर आएगा, इसके बाद इसे फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी लाने की योजना है।

ये भी पढ़ें: CM योगी का ऐलान: 26 फरवरी तक नहीं होगी वाराणसी घाटों पर गंगा आरती, लेकिन क्यों?