October 11, 2024
Advertisement
  • होम
  • टेक
  • हुवावे कंपनी ने लांच किया दुनिया का सबसे पहला ट्रिपल फोल्ड फ़ोन, जानें कीमत और फीचर्स
हुवावे कंपनी ने लांच किया दुनिया का सबसे पहला ट्रिपल फोल्ड फ़ोन, जानें कीमत और फीचर्स

हुवावे कंपनी ने लांच किया दुनिया का सबसे पहला ट्रिपल फोल्ड फ़ोन, जानें कीमत और फीचर्स

  • Google News

नई दिल्ली: चीन की प्रमुख टेक कंपनी हुवावे ने स्मार्टफोन बाजार में एक बड़ा कदम उठाते हुए दुनिया का पहला ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो आईफोन को कड़ी टक्कर दे रहा है। हुवावे के इस नए मॉडल की बुकिंग ने लॉन्च के 24 घंटे के भीतर ही 30 लाख का आंकड़ा पार कर लिया। बता दें, इसकी कीमत आईफोन से भी अधिक है। यह लॉन्च आईफोन 16 की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद हुआ, जिससे बाजार में कॉम्पिटिशन बढ़ गया है।

ट्रिपल फोल्ड डिजाइन

हुवावे ने मेट 60 प्रो और मेट एक्स5 मॉडल लॉन्च किए हैं, जिनकी सबसे बड़ी खासियत उनका ट्रिपल फोल्ड डिजाइन है। इस फोन को कपड़ों की तरह मोड़कर रखा जा सकता है। इस तकनीक के चलते फोन की स्क्रीन बड़ी और पतली होती है और इसे बिना किसी गैप के फोल्ड की जा सकती है। कंपनी के अनुसार, इसे बनाने में पांच साल का समय लगा है। इस फोन की 10.2 इंच की स्क्रीन इसे बाजार का सबसे बड़ा फोल्डेबल फोन बनाती है। इसके अलावा यह फोन रेड और ब्लैक दो रंगो में उपलब्ध है.

huawei mate xt ultimate design

कितनी है कीमत

इस ट्रिपल फोल्ड फोन की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 2.35 लाख रुपये से शुरू होती है, जो आईफोन 16 प्रो मैक्स से भी अधिक है। हुवावे के इस लॉन्च ने न सिर्फ तकनीकी रूप से बल्कि पॉपुलैरिटी के मामले में भी आईफोन को चुनौती दी है। मेट एक्सटी की प्री-ऑर्डर बुकिंग 37 लाख के पार पहुंच गई है। इस प्रतिस्पर्धा से चीन में प्रीमियम मोबाइल बाजार में तीव्र मुकाबला होने की संभावना है। मार्केट रिसर्च फर्म कैनालिस के अनुसार, चीन आईफोन के लिए दूसरा सबसे बड़ा बाजार था, लेकिन अब हुवावे की पॉपुलैरिटी इसे चुनौती दे रही है।

Huawei Triple Fold Phone

आईफोन को कड़ी चुनौती

इस बार कंपनी ने बड़े स्क्रीन और बेहतर बैटरी लाइफ पर जोर दिया है। हालांकि, हुवावे पर अमेरिका और यूरोप के कई देशों में प्रतिबंध है, जिसमें अमेरिका ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया था। अमेरिका का आरोप है कि हुवावे चीन के लिए जासूसी करता है. हालांकि कंपनी ने इस आरोप का खंडन किया था। इन सब के बावजूद इसके, हुवावे के इस नए मॉडल को काफी पसंद किया जा रहा है और यह स्मार्टफोन बाजार में आईफोन को कड़ी चुनौती दे रहा है।

यह भी पढ़ें: iPhone 16 सीरीज लॉन्च, यहां जानें इसके फीचर्स के बारे में…

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन