Air Purifier: देश में अब सर्दियों के मौसम का आगाज़ हो चुका है. देश के उत्तरी इलाकों में AQI का स्तर 400 को पार कर चुका है। दिल्ली के भी कई सारे इलाकों में हवा जहरीली बनी हुई है. बहरहाल, वायु प्रदूषण से खुद को बचाने के लिए कोई अभी तक कोई पुख्ता समाधान सामने नहीं आया है. फिर भी Air Purifier काफी हद तक आपके लिए मददगार साबित हो सकता है.
घर के बाहर तो मजबूरी के चलते हमें जहरीली और दमघोंटू हवा में साँस लेना पड़ता है. लेकिन घर के अंदर भी जहरीली हवा का होना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए अगर आप Air Purifier खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इसे लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
Air Purifier आपको जहरीली हवा में साँस लेने से रोकता है. Air Purifier आपको धूल, पराग, एलर्जी, पालतू जानवरों की बाल, रूसी, गंध और अन्य प्रदूषकों से छुटकारा दिलाता है और इनडोर एयर क्वालिटी को सामान्य बनाए रखता है.
Air Purifier में फिल्टरेशन के लिए मल्टीपल लेयर लगे होते हैं जो आस-पास की प्रदूषित हवा को अब्सॉर्ब करते हैं और प्रदूषकों को हटाने के बाद इसे वापस कमरे में रिलीज करते हैं.
एक नया Air Purifier खरीदते समय आपको इसके अलग-अलग फिल्टर टाइप्स के बारे में पता होना चाहिए। इसमें पहला प्री-फिल्टर होता है जो, धूल और पालतू जानवरों की रूसी के बड़े कणों को खत्म करता है. इसके अलावा इसमें एक्टिव कार्बन/चारकोल फिल्टर आस-पास की हवा में मौजूद हानिकारक गैसों, धुएं, गंध और कैमिकल्स को अब्सॉर्ब करता है. जबकि यूवी फिल्टर हवा को स्टरलाइज़ कर अलग-अलग एयर इंफेक्शन को रोकने का काम करते हैं.