Advertisement
  • होम
  • टेक
  • ऑनलाइन सामान मांगने के बाद बिलकुल न करें ये गलती, नहीं हो जायेंगे कंगाल

ऑनलाइन सामान मांगने के बाद बिलकुल न करें ये गलती, नहीं हो जायेंगे कंगाल

आजकल ऑनलाइन शॉपिंग करने का चलन तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन इसके साथ ही साइबर क्राइम के नए- नए तरीके भी सामने आ रहे हैं. वहीं अगर आप साइबर अपराधियों का शिकार बनने से बचना चाहते है तो ऑनलाइन शोपिंग करने के बाद भूलकर भी ये गलती न करें। Amazon, Flipkart, Myntra जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से कोई प्रोडक्ट मंगाते हैं, तो वह पार्सल बॉक्स में डिलीवर होता है।

Advertisement
Online Shopping, Online Fraud, Tech News
  • January 21, 2025 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

नई दिल्ली: आजकल ऑनलाइन शॉपिंग करने का चलन तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन इसके साथ ही साइबर क्राइम के नए- नए तरीके भी सामने आ रहे हैं. वहीं अगर आप साइबर अपराधियों का शिकार बनने से बचना चाहते है तो ऑनलाइन शोपिंग करने के बाद भूलकर भी ये गलती न करें। बता दें अधिकतर लोग ऑनलाइन शॉपिंग के बाद पार्सल बॉक्स को यूं ही कचरे में फेंक देते हैं. लेकिन क्या आप जानते है इससे आपकी पर्सनल डिटेल्स लीक हो सकती है. हाल ही में एक नया स्कैम सामने आया है, जिसमें ठग ई-कॉमर्स कंपनियों के डिलीवरी बॉक्स से जानकारी लेकर लोगों के साथ फ्रॉड कर हैं।

धोखाधड़ी का नया तरीका

जब आप Amazon, Flipkart, Myntra जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से कोई प्रोडक्ट मंगाते हैं, तो वह पार्सल बॉक्स में डिलीवर होता है। इन बॉक्स पर आपका नाम, पता, फोन नंबर और ईमेल जैसी निजी जानकारियां दर्ज होती हैं। अगर ये जानकारी स्कैमर्स के हाथ लग जाए, तो वे इसका इस्तेमाल आपके साथ धोखाधड़ी करने में कर सकते हैं।

कैसे हो रहा फ्रॉड

स्कैमर्स कचरे में फेंके गए पार्सल बॉक्स से आपकी निजी जानकारी निकाल लेते हैं। इसके बाद वे आपको फोन, ईमेल या व्हाट्सऐप के जरिए संपर्क करते हैं और अपनी सोशल इंजीनियरिंग स्किल्स का इस्तेमाल करके आपसे अन्य जानकारी हासिल करते हैं। वे आपको फर्जी ऑफर, जॉब या लॉटरी जैसे झूठे वादों में फंसाकर ठगी कर सकते हैं।

ठगी से कैसे बचे

1. पार्सल बॉक्स को फेंकने से पार्सल बॉक्स पर चिपके लेबल को हटा दें या उसमें दर्ज निजी जानकारियों को मिटा दें। साथ ही इसे क्रश करके ही कचरे में डालें।

2. अगर किसी अनजान नंबर से ऑफर, गिफ्ट या लॉटरी का लालच दिया जाए, तो सावधान रहें। किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें।

3. अगर आपको लगता है कि आपकी जानकारी लीक हो चुकी है, तो शांत रहें और सतर्कता बरतें। अपनी बैंकिंग या अन्य गोपनीय जानकारी साझा न करें।

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म ने इंटरफ़ेस में किया बड़ा बदलाव, नाराज हुए यूज़र्स, बोले- इसकी क्या ज़रूरत थी?


Advertisement