October 5, 2024
  • होम
  • टेक
  • साइबर अपराधी बिना OTP के उड़ा रहे हैं पैसे, यहां जानें बचने का तरीका
साइबर अपराधी बिना OTP के उड़ा रहे हैं पैसे, यहां जानें बचने का तरीका

साइबर अपराधी बिना OTP के उड़ा रहे हैं पैसे, यहां जानें बचने का तरीका

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : July 21, 2024, 2:59 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: आजकल साइबर ठगी के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे में अगर आप बिना OTP लिए लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं. साइबर सुरक्षा का ध्यान नहीं रखेंगे तो आपको भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. साइबर अपराधी भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं. अब साइबर अपराधी इतने एडवांस हो गए हैं कि बिना OTP लिए ही लोगों का बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं. ऐसे में आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इस तरह के साइबर फ्रॉड से कैसे बच सकते हैं।

लोग बन रहें धोखाधड़ी का शिकार

AEPS का मतलब है आधार कार्ड इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम, इस सर्विस के जरिए लोग अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालते हैं. यही वह सुविधा है जिसका दुरुपयोग साइबर ठग कर रहे हैं. इस सिस्टम में बायोमेट्रिक्स के जरिए लोगों के बैंक खातों से पैसे निकाले जाते हैं. यह साइबर फ्रॉड उन लोगों के साथ होता है जिनका बैंक खाता AEPS से जुड़ा होता है. इसमें साइबर ठग बिना चेक बुक, ओटीपी और बिना ATM पिन के पैसे निकाल सकते हैं. लेकिन राहत की बात यह है कि RBI ने इसके लिए एक सीमा तय कर दी है जिसके जरिए पूरा पैसा नहीं निकाला जा सकता है।

धोखाधड़ी से ऐसे बचें?

1. सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड को सुरक्षित करना होगा ताकि कोई भी आधार कार्ड का उपयोग न कर सके.
2. इसके लिए सबसे पहले आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
3. यहां होम पेज पर आपको मास्क आधार और वर्चुअल आधार बनाने का विकल्प मिलेगा.
4. इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालकर आधार कार्ड को लॉक किया जा सकता है.

ऐसे उड़ाते हैं पैसे

इस सर्विस के जरिए लोगों को चूना लगाने के लिए साइबर ठग लोगों की बायोमेट्रिक जानकारी चुरा लेते हैं. इसमें लोगों की उंगलियों के निशान भी हैं. इन्हीं चीजों को टारगेट कर साइबर ठग लोगों को चूना लगाते हैं और उनके बैंक अकाउंट से उनकी मेहनत की कमाई उड़ा लेते हैं.

IPL 2025: इस पुरानी टीम में होगी केएल राहुल की वापसी, क्या छोड़ेंगे लखनऊ सुपर जाइंट्स?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन