October 12, 2024
HTML tutorial
Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Copilot App: माइक्रोसॉफ्ट ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए जारी किया कोपायलट ऐप, जानें इसके मजेदार फीचर्स
Copilot App: माइक्रोसॉफ्ट ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए जारी किया कोपायलट ऐप, जानें इसके मजेदार फीचर्स

Copilot App: माइक्रोसॉफ्ट ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए जारी किया कोपायलट ऐप, जानें इसके मजेदार फीचर्स

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : December 28, 2023, 8:22 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली। इस समय लगातार एआई के क्षेत्र में कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। कुछ दिनों पहले ही माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग चैट को कोपायलट के रूप में रिब्रांड किया था। अब कंपनी ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक डेडिकेटेड ऐप भी जारी किया है। जो कि चैट जीपीटी की तरह ही काम करता है। साथ ही इसमें कुछ अन्य फीचर भी डाले गए हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

चैट जीपीटी बनाम कोपायलट ऐप

दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट के कोपायलट ऐप में भी चैट जीपीटी की तरह ही सवाल-जवाब करने का फीचर मिलता है। इसके साथ ही इसके DALL-E 3 के जरिए इमेज क्रिएशन, ईमेल और डॉक्युमेंट के लिए ड्राफ्ट नोट और GPT-4 के जैसे ही सुविधाएं दी गई है। वहीं ओपन एआई के चैट जीपीटी में GPT-4 एक पेड फीचर है जबकि कोपायलट में ये सुविधा मुफ्त दी गई है। बता दें कि कंपनी ने अभी केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ही इस ऐप को जारी किया है। भविष्य में iOS यूजर्स के लिए भी ये ऐप लाइव किया जा सकता है।

ऐसे करें लॉगिन

कोपायलट ऐप को यूज करने के लिए पहले लॉगिन करना होगा। जिसमें पहली बार यूज करने पर रजिस्टर करना होगा। कोपायलट ऐप को कंपनी के वेबसाइट से भी एक्सेस किया जा सकता है। इसके लिए कोपायलट की वेबसाइट copilot.microsoft.com पर जाना होगा। जहां माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट, स्काइप या फिर मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन कर सकते हैं।

कोपायलट से बनाएं सांग्स

गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने कैम्ब्रिज स्थित एआई म्यूजिक स्टार्टअप सुनो के साथ पार्टनरशिप किया है। जिसका फायदा माइक्रोसॉफ्ट के आम यूजर्स को मिलेगा। वो कंपनी के चैटबॉट के जरिए AI सांग्स बना सकेंगे। ऐसा करने के लिए कोपायलट में लॉगिन करना होगा। इसके बाद सुनो प्लग इन को ऑन या मेक म्यूजिक विद सुनो के ऑप्शन पर क्लिक कर के एक टेक्स्ट प्रॉम्ट डालना होगा। हालांकि, ये टेक्स्ट प्रॉम्ट एकदम छोटे और समझने लायक होने चाहिए।

Tags

विज्ञापन
HTML tutorial
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन