October 11, 2024
Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Apple को बिना चार्जर Iphone बेचना पड़ा महंगा! लगा 19 करोड़ का जुर्माना
Apple को बिना चार्जर Iphone बेचना पड़ा महंगा! लगा 19 करोड़ का जुर्माना

Apple को बिना चार्जर Iphone बेचना पड़ा महंगा! लगा 19 करोड़ का जुर्माना

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : September 7, 2022, 2:30 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली. Apple बीते 2 साल से बगैर चार्जर के आईफोन की बिक्री कर रहा है, लेकिन अब इस अमेरिकी कंपनी का यह फैसला कंपनी पर ही भारी पड़ गया है. दरअसल, ब्राजील की एक सरकारी अथॉरिटी ने ऐप्पल पर बिना चार्जर आईफोन बेचने पर 19 करोड़ रुपये (24 लाख डॉलर) का जुर्माना लगाया है. साथ ही तत्काल प्रभाव से बगैर चार्जर के साथ आने वाले फोन के वितरण पर भी रोक लगाने का ऐलान किया है, ब्राजील स्थित मिनिस्ट्री ऑफ जस्टिस और पब्लिक सिक्योरिटी ने कैलिफोर्निया बेस्ड कंपनी ऐप्पल को 12.28 मिलियन रियाज (करीब 2.4 मिलियन डॉलर) का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्राजील के एक मंत्रालय ने आईफोन 12 और उन सभी आईफोन्स की बिक्री पर रोक लगाने को कहा है, जिनके साथ कंपनी चार्जर नहीं देती है. दरअसल, मंत्रालय ने कहा कि फोन के साथ चार्जर न देना उपभोक्ताओं के खिलाफ जानबूझकर भेदभावपूर्व व्यवहार के तहत आता है और यह सरासर नाइंसाफी है.

पर्यावरण को इससे नहीं कोई फायदा

बताते चलें कि ऐप्पल ने साल 2020 में आईफोन 12 के साथ चार्जर नहीं दिया था, उस दौरान कंपनी ने बताया था कि उसका यह फैसला कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए उठाया गया है. अब ऐप्पल के इन तर्क को खारिज कर दिया गया है, दरअसल, मंत्रालय ने कहा है कि चार्जर न देने से पर्यावरण की सुरक्षा के कोई सबूत नहीं है.

आज लांच होगा Iphone 14

ऐप्पल आज रात एक लॉन्चिंग इवेंट करने वाला है, इस इवेंट के दौरान कंपनी कुछ नए प्रोडक्ट और आईफोन 14 सीरीज से पर्दा उठाने वाली है. इस न्यू सीरीज के तहत चार फोन को पेश किया जा सकता है, जो चारों आईफोन 14 सीरीज का ही हिस्सा होंगे. इन अपकमिंग आईफोन को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुकी हैं, लेकिन आज रात कंपनी आईफोन 14 सीरीज से आधिकारिक पर्दा उठाएगी.

 

‘एकजुट है भारत, पाकिस्तान में शुरू करें ये अभियान’- कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हिमंत बिस्वा सरमा का तंज

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन