• होम
  • टेक
  • WhatsApp पर आया जबरदस्त नया फीचर, अब सब होगा कस्टमाइज

WhatsApp पर आया जबरदस्त नया फीचर, अब सब होगा कस्टमाइज

इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया 'चैट थीम' फीचर लॉन्च करने की घोषणा की है। वॉट्सऐप के इस नए फीचर के तहत यूजर अपने चैट बैकग्राउंड को बदल सकते हैं। इसके अलावा चैट बबल का रंग भी अपनी पसंद के अनुसार सेट किया जा सकेगा।

whatsapp chat theme feature
  • February 15, 2025 3:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया ‘चैट थीम’ फीचर लॉन्च करने की घोषणा की है। इस फीचर की मदद से अब यूजर्स अपनी चैट को अपने पसंदीदा लुक में कस्टमाइज कर सकेंगे। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस अपडेट की जानकारी साझा की है। यह सुविधा एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म के लिए जारी की जा रही है।

चैट बैकग्राउंड फीचर

वॉट्सऐप के इस नए फीचर के तहत यूजर अपने चैट बैकग्राउंड को बदल सकते हैं। इसके अलावा चैट बबल का रंग भी अपनी पसंद के अनुसार सेट किया जा सकेगा। खास बात यह है कि यूजर्स चाहें तो हर चैट के लिए अलग थीम लगा सकते हैं या फिर सभी चैट पर एक समान थीम अप्लाई कर सकते हैं। मेटा ने वॉट्सऐप में 30 नई थीम और वॉलपेपर जोड़े हैं। इसके साथ ही, यूजर्स को यह सुविधा भी दी गई है कि वे अपनी गैलरी से कोई भी फोटो अपलोड कर उसे चैट बैकग्राउंड के रूप में सेट कर सकते हैं। यह अपडेट वॉट्सऐप चैनल्स पर भी लागू होगा।

इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि जो थीम या बैकग्राउंड यूजर सेट करेगा, वह सिर्फ उसी को दिखाई देगा। यानी सामने वाले व्यक्ति को इसकी जानकारी नहीं होगी। यह पूरी तरह से पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस होगा, जिससे यूजर्स की चैटिंग का अनुभव पहले से बेहतर बन जाएगा।

कैसे बदलें वॉट्सऐप चैट थीम

1. वॉट्सऐप ओपन करें।
2. सेटिंग्स में जाएं।
3. ‘चैट’ विकल्प पर क्लिक करें।
4. ‘डिफॉल्ट चैट थीम’ से अपनी पसंद की थीम चुनें।

कस्टमाइज करने के लिए क्या करें

1. चैट खोलें।
2. टॉप में कॉन्टैक्ट नेम पर टैप करें या थ्री डॉट मेन्यू दबाएं।
3. ‘चैट थीम’ ऑप्शन चुनें और मनचाही थीम लगाएं।

ये भी पढ़ें: iPhone की घटी बिक्री, AI मॉडल के लिए अलीबाबा से मिलाया हाथ