नई दिल्ली. कैलिफोर्निया के स्टीव जॉब्स थियेटर में एप्पल का इवेंट शुरु हो चुका है. एप्पल के सीईओ में स्टेज पर आकर सबसे पहले एप्पल स्मार्ट वॉच 4 लॉन्च की है. वहीं खबर है कि इस इवेंट में iPhone X के तीन नए मॉडल iphone xs, iphone xs max और iphone xr लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने iPhone XR Max के दाम 1099 डॉलर यानी करीब 80 हजार रुपए, iPhone XR की कीमत 749 डॉलर यानी करीब 54 हजार और iPhone XS के दाम 999 यानी करीब 72 हजार रुपए रखे हैं. जबकि आईफोन 7 की कीमत 449 डॉलर यानी करीब 32 हजार रुपए और iPhone 8 की कीमत घटाकर 559 डॉलर यानी करीब 40 हजार रुपए कर दी गई है.
गौरतलब है कि एप्पल के इस इवेंट को लाइव देखने के लिए आप ऑफीशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं अथवा आप सीधा यहां Apple iPhone XS Max,iPhone XR Launch Event 2018 LIVE पर क्लिक कर लाइव देख सकते हैं. मैकबुक यूजर्स ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) 10.2 या अपडेटिड वर्जन के साथ ही इस इवेंट को देख सकेंगे. इसके साथ ही विंडोज 10 और विंडोज 7 यूजर्स क्रोम या फायरफॉक्स ब्राउजर के जरिए लाइव देख सकेंगे.
Apple iPhone XS Max,iPhone XR Launch Event 2018 LIVE updates:
Highlights
भारत में 28 सितंबर को आएंगे ये तीनों नए iphonex मॉडल
ये वेरियंट अमेरिका के बाजारों में 19 सितंबर से प्री ऑर्डर होगा, वहीं 26 सितंबर से इसकी बिक्री शुरू होगी. ऐसे में भारत में ये तीनों मॉडल 28 सितंबर को आएंगे.
यहां जानिए आईफोन Xs, XsMax और Xr की कीमत
कंपनी ने iPhone XR की कीमत 749 डॉलर यानी करीब 54 हजार, iPhone XS के दाम 999 यानी करीब 72 हजार रुपए और iPhone XR Max के दाम 1099 डॉलर यानी करीब 80 हजार रुपए रखी है.
iPhone Xr में होगी लिक्विड रेटीना डिस्पले
एप्पल ने किया iPhone Xr लॉन्च
Apple ने लॉन्च किया iPhones Xs और Xs Max
iPhone Xs के कैमरा सेटअप में 12 मेगापिक्सल वाइ़ड एंगल और एक 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस का फीचर होगा
स्टील बॉडी से बना iPhone XS तीन कलर में हुआ लॉन्च
सिलवर, गोल्ड और स्पेस ग्रे रंग में लॉन्च हुआ iPhone XS
iPhone XS स्टेनलेस स्टील बॉडी और काले शीशे के साथ बनाया गया है. इसका डिजाइन आईफोन X से काफी मिलता जुलता है. इस फोन को सिलवर, गोल्ड और स्पेस ग्रे रंगो में लॉन्च किया गया है.
Apple सीईओ टिम कुक ने लॉन्च किया iphone xs
एप्पल वॉच 4 के स्पीकर होगा पहले से 50 फीसदी अधिक तेज
एप्पल द्वारा लॉन्च एप्पल वॉच 4 में पहले से 50 फीसदी तेज बजने वाले स्पीकर दिया गया है. वहीं ईको को रिड्यूस करने के लिए माइक्रोफोन को भी घड़ी की दूसरी तरफ लगाया है.
एप्पल ने सबसे पहले लॉन्च की नेक्स्ट जनरेशन स्मार्ट वॉच
एप्पल करीब 20 लाख डिवाइस बेच चुका है: सीईओ टिम कुक
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने की एप्पल वॉच लॉन्च
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने एप्पल वॉच का नया वेरियंट लॉन्च कर दी है. उन्होंने बताया कि एप्पल वॉच दुनिया की सबसे बेहतर स्मार्ट वॉच है.
कैलिफोर्निया के स्टीव जॉब्स थियेटर में शुरु हुआ आईफोन x के तीन नए मॉडलों का लॉन्च
कैलिफोर्निया के स्टीव जॉब्स थियेटर से iphone xs, iphone xs max और iphone xr लॉन्च Live
आज रात एप्पल करेगा आईफोन x के तीन नए मॉडल लॉन्च
एप्पल आज रात 10 बजकर 30 मिनट पर अमेरिका में हो रहे एक इवेंट में आईफोन X के तीन नए मॉडल iphone xs, iphone xs max और iphone xr लॉन्च करने जा रहा है.