अगर आप भी WhatsApp पर ChatGPT की मदद से काम करते हैं तो आपको ये जानकारी बेहद पसंद आने वाली है. OpenAI ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नया अपडेट जारी किया है. जिसमें यूजर्स को अब टेक्स्ट सपोर्ट के साथ वॉयस और फोटो इनपुट का सपोर्ट भी मिलने लगा
नई दिल्ली: अगर आप भी WhatsApp पर ChatGPT की मदद से काम करते हैं तो आपको ये जानकारी बेहद पसंद आने वाली है. OpenAI ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नया अपडेट जारी किया है. जिसमें यूजर्स को अब टेक्स्ट सपोर्ट के साथ वॉयस और फोटो इनपुट का सपोर्ट भी मिलने लगा है. इसका मतलब ये हुआ कि आप यूजर्स WhatsApp ChatGPT पर सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखकर ही नहीं बल्कि वॉयस मैसेज या फोटो के जरिए भी सवाल पूछ सकते हैं. चैटबॉट आपकी फोटो को समझकर वॉयस सुनकर आपको उससे जुड़ा जवाब भेजेगा.
अब आप WhatsApp पर इमेज प्रोसेसिंग में फोटो से जुड़े कंटेंट को सर्च कर सकते हैं। आप उस फोटो के बारे में ChatGPT से सवाल पूछ सकते हैं।
आप किसी मीम को रेट करने के लिए भी कह सकते हैं। AI कंप्यूटर विज़न तकनीक के ज़रिए विज़ुअल जानकारी को प्रोसेस करेगा। इसके बाद आपके सवालों का जवाब देगा।
एक बात का ध्यान रखें कि नए फ़ीचर में इमेज को प्रोसेसिंग के लिए OpenAI सर्वर पर भेजा जाएगा। ऐसे में प्रॉम्प्ट में निजी जानकारी या संवेदनशील कंटेंट वाली फोटो देने से बचें।
अब आपको पहले की तरह WhatsApp ChatGPT पर बड़ा प्रॉम्प्ट लिखकर सवाल नहीं पूछने पड़ेंगे। आप अपने सवाल या बात को साफ शब्दों में बोलकर वॉयस नेट पर भेज सकते हैं। ChatGPT चैटबॉट आपके वॉयस मैसेज को प्रोसेस कर सकेगा। वॉयस मैसेज को ध्यान से सुनने और समझने के बाद यह आपको टेक्स्ट में उसका जवाब भेजेगा।
अगर आप अभी भी ChatGPT की मदद से WhatsApp पर काम नहीं कर रहे हैं, तो आप शुरुआत कर सकते हैं। इससे आप अपना काम बहुत आसान बना सकते हैं। आप अपना समय बचा सकते हैं।
सबसे अच्छी बात यह है कि इस नंबर के ज़रिए कनाडाई और अमेरिकी यूज़र अपने स्मार्टफोन या फीचर फोन से इस नंबर +1-800-242-8478 पर कॉल कर सकते हैं। कॉल करके ये यूज़र सीधे चैटबॉट से अपने सवाल पूछ सकते हैं और उसका जवाब भी पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें :-
यूनुस सरकार का नया फरमान, पाकिस्तानियों द्वारा बांग्लादेशी महिलाओं से रेप पर बंद रखें मुंह, नहीं तो…