अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अब Phone और Paytm जैसी बड़ी पेमेंट कंपनियों को मात देने का प्लान बना लिया है। उनकी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने कीपैड फोन Jio Bharat पर एक नई फ्री सर्विस शुरू की है। इस सर्विस से जियो भारत फोन डिवाइस इस्तेमाल करने वाले लाखों ग्राहकों को भारी बचत होगी।
नई दिल्ली: अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अब Phone और Paytm जैसी बड़ी पेमेंट कंपनियों को मात देने का प्लान बना लिया है। उनकी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने कीपैड फोन Jio Bharat पर एक नई फ्री सर्विस शुरू की है। इस सर्विस से जियो भारत फोन डिवाइस इस्तेमाल करने वाले लाखों ग्राहकों को भारी बचत होगी।
रिलायंस जियो ने शुक्रवार को जियो भारत डिवाइस पर ‘जियो साउंड पे’ सर्विस शुरू की है। इस नई सुविधा की वजह से अब छोटे दुकानदारों को हर यूपीआई पेमेंट मिलने पर एक साउंड मैसेज सुनाई देगा। उन्हें इस सर्विस के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा।
जियो भारत डिवाइस पर यह सर्विस शुरू करके मुकेश अंबानी ने फोनपे और पेटीएम जैसी कंपनियों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है। फिलहाल ये कंपनियां पेमेंट सर्विस देने के मामले में मार्केट लीडर हैं और इनके साउंड बॉक्स आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। लेकिन इनके साउंड बॉक्स इस्तेमाल करने के लिए दुकानदारों को हर महीने करीब 125 रुपये चुकाने पड़ते हैं।
अब जियो भारत डिवाइस पर यह सेवा मुफ्त होने से छोटे दुकानदारों को सालाना 1,500 रुपये की बचत होगी। कंपनी के बयान में कहा गया है कि रिलायंस जियो भारत साउंड पे सेवा से छोटे दुकानदारों, सब्जी विक्रेताओं और फेरीवालों को फायदा होगा।
जियो भारत डिवाइस पर मिलने वाली जियो साउंड पे सेवा कई भाषाओं में उपलब्ध होगी। इस पर ग्राहकों को तुरंत पेमेंट कन्फर्मेशन सुनाई देगी। रिलायंस जियो ने इस मुफ्त सेवा की घोषणा ऐसे समय में की है जब लगातार 4 महीनों से उसके ग्राहकों की संख्या में कमी आ रही है। हालांकि, नवंबर में कंपनी के ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने अच्छी वृद्धि दर्ज की है। बीएसएनएल ने इस दौरान बेहद कम कीमत में 4जी प्लान पेश किए हैं।
यह भी पढ़ें :-
अगर असम जाने का बना रहे हैं प्लान, इन मार्केट्स की जरूर करें सैर
26 जनवरी पर देशभक्ति के गानों की लिस्ट तैयार, सुनते ही जोश भर आएगा