नई दिल्ली. ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन प्राइम डे की सेल भारत में 15 जुलाई से शुरू होने वाली है और इस सेल में ग्राहकों को नए-नए उत्पाद मिलेंगे. पिछले प्राइम डे सेल की तरह ही अमेजन इस साल 1,000 से अधिक नए उत्पाद लॉन्च किए जाएंगे. इस साल अमेजन की प्राइम डे सेल 15 जुलाई से शुरू होगा और 16 जुलाई तक जारी रहेगा. इस सेल में ग्राहकों को लिए बजट स्मार्टफोन और मोबाइल एक्सेसरीज पर छूट ऑफर मिल सकते हैं. इसके साथ ही अमेजन चुनिंदा प्रीमियम स्मार्टफोन पर भी छूट दे सकता है.
अमेजन प्राइम डे 2019 की सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स के 5,000 से अधिक सामानों पर छूट मिलेगी. इसके साथ ही लैपटॉप की कीमतों पर भी छूट मिलेगी और इसके साथ ही सैमसंग S3 स्मार्टवॉच पर की कीमत में भी छूट मिल सकती है. वहीं यदि आप एक नया डीएसएलआर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो अमेजन प्राइम डे 2019 की सेल चुनिंदा कैनन डीएसएलआर और सोनी मिररलेस कैमरों पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन दे रही है. अमेजन प्राइम डे 2019 सेल में एलईडी टीवी पर 50 प्रतिशत तक का ऑफर मिलेगा और सेल में अन्य घरेलू उपकरणों पर छूट भी शामिल होगी. अमेजन प्राइम डे 2019 की बिक्री में 60 प्रतिशत तक की पुस्तकों पर छूट मिलेगी और चुनिंदा गेमिंग कंसोल पर 12,000 तक ऑफर मिल सकता है.
अमेजन की माानें तो वह अपने प्राइम डे 2019 सेल के दौरान भारत में 1,000 से अधिक नए उत्पादों को लॉन्च करेगा. इनमें वन प्लस (OnePlus), अमेजन बेसिक्स (AmazonBasics), सैमसंग (Samsung), इंटेल (Intel), मैग्गी (Maggi) और बहुत से नए उत्पाद शामिल होंगे. अमेजन प्राइम सदस्यों के पास इन उत्पादों को सबसे पहले खरीदेंगे. इसके साथ ही सैमसंग गैलेक्सी M40 और लैपटॉप, वनप्लस के सामन व वाशिंग मशीन भी इस सेल में आ सकती है.
अमेजन प्राइम डे 2019 की सेल दो सप्ताह में शुरू होगी लेकिन अमेजन ने पहले ही अमेजन प्राइम वीडियो पर नई रिलीज के साथ चीजों को बंद कर दिया है. 1 जुलाई से 14 जुलाई तक प्राइम वीडियो में हर दिन एक प्रमुख ब्लॉकबस्टर फिल्म रिलीज होगी. इसके साथ ही प्राइम वीडियो प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए एक मुफ्त ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवा है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर