September 19, 2024
  • होम
  • अमेजन फ्रीडम सेल 2024: वॉटर हीटर पर भारी छूट के साथ करें सर्दियों की तैयारी

अमेजन फ्रीडम सेल 2024: वॉटर हीटर पर भारी छूट के साथ करें सर्दियों की तैयारी

नई दिल्ली: सर्दियां शुरू होने से पहले अगरआप वॉटर हीटर खरीदने की प्लान बना रहे हैं, तो यह बिलकुल सही समय हैं । ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर चल रही फ्रीडम सेल में कई वॉटर हीटर पर बेहतरीन छूट मिल रही है। ऑफ-सीजन में वॉटर हीटर को कम कीमत पर खरीदना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि सर्दियों में इनकी मांग बढ़ने के कारण कीमतें भी बढ़ जाती हैं। वहीं अमेजन सेल 2024 में वॉटर हीटर पर करीब 56 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।

Crompton Arno Neo 15L

क्रॉम्पटन का यह वॉटर हीटर 15 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है और इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है। इसमें तीन स्टेज पर सुरक्षा व्यवस्था और थर्मल कट-आउट फीचर भी उपलब्ध है, जिससे यह सुरक्षित और बेहतर रहता है। अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 2024 में इसे 45 प्रतिशत की छूट के साथ महज 5699 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Buy Crompton Arno Neo 15

V-Guard Divino DG 15L

वी-गॉर्ड का यह वॉटर हीटर भी 15 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है और इसका टैंक मोटे मैटेरियल से बना है. इस कारन यह लंबे समय तक टिकाऊ बनाता है। इसमें एडवांस थर्मोस्टेट और थर्मल कट-आउट जैसे मॉडर्न फीचर्स शामिल हैं। अमेजन सेल में इस वॉटर हीटर पर 25 प्रतिशत की छूट मिल रही है और इसे आप सिर्फ 6399 रुपये में खरीद सकते हैं।

V-Guard

AO Smith HSE-SHS-015

इस वर्टिकल वॉटर हीटर पर अमेजन सेल 2024 में 49 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी कीमत 13,100 रुपये है, लेकिन छूट के बाद इसे केवल 6699 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस हीटर में 15 लीटर की कैपेसिटी वाला टैंक और ABS प्लास्टिक की बेहतरीन क्वालिटी है। कंपनी इस वॉटर हीटर पर 5 साल की इनर टैंक और 2 साल की हीटिंग एलीमेंट की वारंटी भी दे रही है। साथ ही इसे EMI पर भी खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Instagram का ये नया फीचर हुआ रोल आउट, देख कर हो जाएंगे खुश

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन