नई दिल्ली. एयरटेल ने टैरिफ चार्ज पर 42 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी है और इस चार्ज को लागू होने के बाद कंपनी ने ग्राहकों को एक खुशखबरी भी दी है. भारती एयरटेल ने अपने दो सस्ते टॉक टाइम प्लान दोबारा से लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी के यह प्लन 20 रुपये और 50 रुपये की कीमत के साथ आते हैं. अब एयरटेल के ग्राहकों को 20 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ 14.95 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा जबकि 50 रुपये के रिचार्ज पर 39.37 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा. यह प्लान किसी भी तरह की वैधता की पेशकश नहीं करते हैं, जिसका मतलब साफ है कि आप अपनी प्लान के सक्रिय रहने तक टॉक टाइम का उपयोग कर सकते हैं.
वहीं कंपनी के अन्य रिचार्ज की बात करें तो 10 रुपये के रिचार्ज ऑफर का टॉक टाइम 7.47 रुपये है, 100 रुपये में आपको 81.75 रुपये का टॉक टाइम मिलता है और 500 रुपये का टॉक टाइम 423.73 रुपये है. वहीं 847.46 टॉक टाइम के साथ 1,000 रुपये का रिचार्ज है, और 5,000 रुपये के रिचार्ज ऑफर का टॉक टाइम 4,237.29 रुपये है.
100 रुपये के अंतर्गत तीन प्लान हैं जिसमें 19 रुपये की कीमत वाले प्लान में आपको असीमित कॉलिंग, 100 मुफ्त एसएमएस और 150 एमबी डेटा मिलता है. इस प्लान की वैधता 2 दिनों की है. इसके बाद दो प्लान 49 रुपये और 79 के हैं जिनकी 28 दिनों की वैधता है. 49 रुपये का प्लान टॉक टाइम 38.52 रुपये और 100 एमबी डेटा के साथ आता है, जबकि 79 रुपये का प्लान 200 एमबी डेटा के साथ 63.95 रुपये का टॉकटाइम देता है.
300 रुपये के कीमत से नीचे के प्रीपेड प्लान के बारे में बताएं तो यहां आपके पास 148 रुपये, 248 रुपये और 298 रुपये कीमत के तीन प्लान हैं. ये तीनों प्लान 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग (यूयूपी) के साथ है. इसके साथ ही 149 रुपये के प्लान में 300 एसएमएस और 2 जीबी डेटा मिलता है. 248 रुपये वाले प्लान में रोजाना 100 एसएमएस और रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है, जबकि 298 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB डेटा और 100 SMS मिलते हैं. ये सभी 28 दिनों की वैधता के साथ 1,000 ऑफ-नेट मिनटों के FUP के साथ आते हैं.
ये भी पढ़ें