एयरटेल के बाद अब देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एलॉन मस्क की कंपनी स्टार लिंक के साथ करार किया है। रिलायंस जियो अब अपने ग्राहकों को सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइड करेगा।
नई दिल्ली। एयरटेल के बाद अब देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एलॉन मस्क की कंपनी स्टार लिंक के साथ करार किया है। रिलायंस जियो अब अपने ग्राहकों को सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइड करेगा। कल यानी मंगलावर, 11 मार्च को भारती एयरटेल ने अमेरिकी कंपनी के साथ करार किया था। इसके बाद अब जिओ ने भी करार कर लिया है।
इस समझौते से भारत के गांव और दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं का विस्तार होगा। एयरटेल और SpaceX मिलकर Starlink उपकरण को एयरटेल के रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध कराएंगे, जिससे आम लोगों को आसानी से सैटेलाइट इंटरनेट सेवा मिल सकेगी। इसके अलावा, Starlink के जरिए स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं को भी जोड़ा जाएगा।
एयरटेल और स्पेसएक्स मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि स्टारलिंक भारत के उन इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी मुहैया कराए जहां अब तक ब्रॉडबैंड सेवाएं सीमित थीं। इसके लिए एयरटेल के मौजूदा नेटवर्क और इंफ्रास्ट्रक्चर का भी इस्तेमाल किया जाएगा। यह साझेदारी खास तौर पर उन व्यवसायों और कंपनियों के लिए फायदेमंद होगी जो दूरदराज के इलाकों में काम करती हैं और जिन्हें तेज और भरोसेमंद इंटरनेट सेवाओं की जरूरत है।
आपको बता दें कि स्टारलिंक पूरी दुनिया में यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट प्रदान करता है। इसके पास पृथ्वी की निचली कक्षा में 7 हजार से ज्यादा सैटेलाइट है, जो दुनिया का सबसे बड़ा सैटेलाइट नेटवर्क है।