September 12, 2024
  • होम
  • Acer ने लॉन्च किया स्मार्ट टीवी, गूगल टीवी आधारित एंड्रॉयड 14 OS

Acer ने लॉन्च किया स्मार्ट टीवी, गूगल टीवी आधारित एंड्रॉयड 14 OS

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : August 8, 2024, 10:50 pm IST

नई दिल्ली : Acer ने स्मार्ट टीवी सेगमेंट में अब तक का सबसे किफायती स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी को सुपर सीरीज के नाम से पेश किया है। Acer के इन स्मार्ट टीवी में गूगल टीवी आधारित एंड्रॉयड 14 ओएस दिया गया है, जो इस टीवी को अन्य मॉडल से अलग बनाता है।

कंपनी के मुताबिक, इसके सुपर सीरीज के स्मार्ट टीवी में अपकमिंग एंड्रॉयड ओएस मिलता रहेगा। इसके अलावा एसर की इस स्मार्ट टीवी सीरीज में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जिनके बारे में हम विस्तार से बताते हैं।

क्या होगी कीमत ?

Acer ने अपने सुपर सीरीज के स्मार्ट टीवी की शुरुआत 32,999 रुपये से की है। कंपनी ने दावा किया है कि यह अपनी तरह का पहला स्मार्ट टीवी है जो गूगल टीवी आधारित एंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करता है। आपको बता दें कि एंड्रॉयड 14 ओएस सबसे तेज एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम है।

कैसे हैं फीचर्स

एसर सुपर सीरीज में यूजर्स को अल्ट्रा क्यूएलईडी डिस्प्ले, ट्रू टू लाइफ विजुअल, डॉल्बी विजन, एमईएमसी, सुपर ब्राइटनेस, डब्ल्यूसीजी, एचडीआर10+ समेत कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।

M और L सीरीज भी लॉन्च

सुपर सीरीज के अलावा Acer ने M और L सीरीज में भी नए टीवी लॉन्च किए हैं। M सीरीज के स्मार्ट टीवी में मिनी LED के साथ QLED डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्ट टीवी 65 इंच और 75 इंच के साइज में आता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1400 निट्स और रिफ्रेश रेट 144 HZ है। इसके अलावा M सीरीज के स्मार्ट टीवी में 60w का दमदार स्पीकर दिया गया है। इस टीवी की कीमत 89,999 रुपये से शुरू होती है।

दूसरी तरफ L सीरीज की बात करें तो इसमें 4 साइड फ्रेमलेस डिजाइन दिया गया है। इस सीरीज में 32 इंच का टीवी मिलता है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें-

आपकी कार के लिए जरूरी ये 5 एसेसरीज, नहीं तो होगी परेशानी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन