• होम
  • टेक
  • मार्केट में आया नया स्कैम, Call Merging से बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

मार्केट में आया नया स्कैम, Call Merging से बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

मिस्ड कॉल फ्रॉड के बाद अब मार्केट में एक नया कॉल मर्जिंग स्कैम आया है। यह स्कैम एक ही बार में आपका पूरा अकाउंट खाली कर देता है और इस फ्रॉड में सबसे दिलचस्प बात यह है कि आप खुद ही अपने बैंक अकाउंट की चाबी स्कैमर्स को दे देते हैं। यहां हम आपको कॉल मर्जिंग स्कैम की जानकारी विस्तार से दे रहे हैं।

Call merging scam
  • February 17, 2025 11:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : मिस्ड कॉल फ्रॉड के बाद अब मार्केट में एक नया कॉल मर्जिंग स्कैम आया है। यह स्कैम एक ही बार में आपका पूरा अकाउंट खाली कर देता है और इस फ्रॉड में सबसे दिलचस्प बात यह है कि आप खुद ही अपने बैंक अकाउंट की चाबी स्कैमर्स को दे देते हैं। यहां हम आपको कॉल मर्जिंग स्कैम की जानकारी विस्तार से दे रहे हैं। जिसमें हम आपको बताएंगे कि कैसे स्कैमर्स आपको गुमराह करके कॉल मर्जिंग करवाकर आपके साथ ठगी करते हैं। इस तरीके को जानने के बाद आप अपने बैंक अकाउंट को साफ होने से बचा सकते हैं।

UPI ने जारी किया अलर्ट

UPI ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए कॉल मर्जिंग स्कैम को लेकर अलर्ट जारी किया है। UPI ने अपने अलर्ट में बताया है कि स्कैमर्स आपके किसी जानने वाले के दोस्त के नाम पर कॉल करते हैं और फिर आपका बैंक अकाउंट साफ कर देते हैं। इसके साथ ही UPI की पोस्ट में इस ट्रिक के बारे में विस्तार से बताया गया है।

कैसे होता है 

यह स्कैम इस तरह से पूरा किया जाता है कि आपको जरा भी शक न हो। सबसे पहले, स्कैमर्स आपको जॉब, बिजनेस या किसी इवेंट इनविटेशन के लिए कॉल करते हैं, जिसमें वो आपके किसी खास दोस्त का रेफरेंस देते हैं और बताते हैं कि उसने आपको नंबर दिया है। इसी बीच, आपकी स्क्रीन पर दूसरे नंबर से वेटिंग कॉल रिफ्लेक्ट होती है। जिसके बारे में स्कैमर्स दावा करते हैं कि ये कॉल उसी दोस्त की है और वो आपको दूसरे नंबर से कॉल कर रहा है और आपको ये कॉल रिसीव करके मर्ज कर लेना चाहिए।

OTP स्कैमर्स

जैसे ही आप कॉल रिसीव करके उसे मर्ज करते हैं, स्कैमर्स आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा OTP सुन लेते हैं और अकाउंट में जमा सारा पैसा साफ कर देते हैं। दरअसल, आपने जिस कॉल को मर्ज किया है वो बैंक से है। अब बैंक ट्रांजेक्शन के दौरान कॉल पर OTP की सुविधा भी दे रहे हैं। जिसका फायदा स्कैमर्स आपको ठगने के लिए उठा रहे हैं।

 कैसे बचें

एक बार स्कैमर को OTP मिल जाने के बाद आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। हाल ही में ऐसे कई स्कैम हुए हैं और आपको भी सावधान रहना होगा। लेकिन कैसे?

ऐसे किसी भी स्कैम से बचने के लिए सबसे पहली बात है जागरूकता। यानी अगर आप स्कैम के नए तरीकों से वाकिफ हैं तो जाहिर है आप स्कैमर्स के जाल में नहीं फंसेंगे, लेकिन अगर आप ऐसे स्कैम के बारे में नहीं जानते तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।

यह भी पढ़ें :-

TATA मेमोरियल सेंटर ने निकाली 33 पदों की भर्ती, हाथ से ना छूटे ये मौका

दिल्ली-NCR में भूकंप के बाद PM मोदी ने जिसे लेकर किया आगाह, जानें क्या होता है आफ्टरशॉक?

हॉलीवुड की फिल्म में सलमान-संजय दत्त की जोड़ी मचाएगी तहलका, शूटिंग के लिए पहुंचे दुबई

मोदी-ट्रंप की मुलाकात के बाद बांग्लादेश के बदले सुर, सर्वे में लोगों ने दे दी यूनुस को ये नसीहत

 

Tags

scam