नई दिल्ली: iPhone को लेकर क्रेज भारत में भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. इसी क्रेज को ध्यान में रखते हुए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ग्राहकों के लिए आईफोन पर एक खास सेल लेकर आया है. इस सेल के जरिए ग्राहक आईफोन 6 को महज 4000 रुपये में ही खरीद सकेगें.
जी हां, आईफोन 6 को अब ग्राहक सिर्फ 4000 रुपये में अपना कर सकते हैं. ऐसा मुमकिन हुआ है फ्लिपकार्ट पर चल रही एक्सचेंज ऑफर सेल से. इस सेल में ग्राहक चुनिंदा पुराने स्मार्टफोन के बदले iPhone 6 ले सकते हैं.
ऐसे मिलेगा डिस्काउंट
इस ऑफर के तहत iPhone 6 के 16GB वैरिएंट को 4000 रुपये से कम दाम में खरीदा जा सकता है. इसके लिए ग्राहक को अपना पुराना स्मार्टफोन देना होगा. पुराने स्मार्टफोन से मतलब iPhone 6 Plus से है जिसके कारण iPhone 6 में लगभग 24000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
पुराने स्मार्टफोन
iPhone 6 के 16GB वैरिएंट की कीमत 27990 रुपये है और ऑफर के चलते इस पर 24000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं वेबसाइट पर कुछ दूसरे पुराने स्मार्टफोन को भी एक्सचेंज कर iPhone 6 ले सकते हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply