Home > टेक - ऑटो > Google मैसेज में ब्लर हो जाएंगी अश्लील तस्वीरें, आ गया नया अपडेट

Google मैसेज में ब्लर हो जाएंगी अश्लील तस्वीरें, आ गया नया अपडेट

गूगल अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक के बाद एक लगातार नए फीचर्स अपडेट कर रहा है। अभी हाल ही में गूगल ने एक और नया फीचर शुरू किया है। इस गूगल फीचर में अश्लील फोटोज को ऑटोमेटिकली ब्लर कर दिया जाएगा।

Published By: Ankit Patel
Last Updated: June 26, 2025 21:57:21 IST

Technology Hindi News: गूगल अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक के बाद एक लगातार नए फीचर्स अपडेट कर रहा है। अभी हाल ही में गूगल ने एक और नया फीचर शुरू किया है। इस गूगल फीचर में अश्लील फोटोज को ऑटोमेटिकली ब्लर कर दिया जाएगा। गूगल इस फीचर को इसलिए लेकर आ रहा है ताकि छोटे बच्चों को अश्लील कंटेंट से सेफ रखा जा सके।

गूगल का नया फीचर

कई बार गूगल पर या मैसेजेस में अश्लील ऐसी फोटोज सामने आ जाती हैं, जिस कारण से ऐसे फोटोज को देखकर बच्चों में गलत धारणाएं आती हैं। ऐसे में आप किसी दूसरे शख्स के हाथों में अपना फोन देने से कतराते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि गूगल का नया फीचर आ गया है।

कम उम्र के बच्चों की सेफ्टी

गूगल का सेंसेटिव कॉन्टेंट वार्निंग फीचर आपत्तिजनक या अश्लील फोटोज मैसेज में आती हैं। ऐसी स्थिति में अश्लील फोटोज को गूगल ब्लर कर देगा। बच्चों के डिवाइस में ये फीचर बाय-डिफॉल्ट एक्टिव होने वाला है। यह फीचर 18 साल से कम उम्र के बच्चों की सेफ्टी के लिए लाया गया है। लेकिन 18 साल से ज्यादा उम्र के यूजर्स भी अगर ऐसी फोटो देखने से बचना चाहते हैं तो गूगल से इसे ऑन कर सकते हैं।

गूगल की दो कैटगरी

1. सुपरवाइज्ड यूजर कैटगरी के अकाउंट पर पैरेंट्स का कंट्रोल रहता है। ये अकाउंट्स इस फीचर को बंद नहीं कर सकते हैं। पैरेंट्स फैमिली लिंक ऐप से अपने बच्चों के अकाउंट को कंट्रोल कर सकते हैं।

2. अनसुपरवाइज्ड टीन 13 से 17 साल वाले बच्चों के अकाउंट जो खुद अपने अकाउंट को ऑपरेट करते हैं। इस उम्र के यूजर चाहें तो गूगल अकाउंट सेटिंग्स में जाकर इसे बंद कर सकते हैं।

कैसे काम करेगा यह फीचर

इस फीचर के ऑन होने से मैसेज में आई अश्लील फोटो खुद ब्लर हो जाएगी। जिसमें यूजर के पास ऑप्शन होगा कि वो फोटो के देखे या देखने से पहले डिलीट कर दे। यूजर ऐसी फोटो भेजने वाले को ब्लॉक भी कर सकता है। यूजर चाहे तो ब्लर फोटो को देख सकते हैं। लेकिन देखने के बाद अगरवो बुरी लगती है, तो क्लिक करके फिर से उसे ब्लर कर सकते हैं।

पर्सनल डेटा पर खतरा नहीं

यह पूरी प्रक्रिया गूगल फोन के अंदर ही मिलती है। इसका मतलब आपकी फोटो या पर्सनल डेटा गूगल के सर्वर पर नहीं होता है। ये फीचर फिलहाल फोटोज पर काम करता है। लेकिन वीडियो पर अभी तक इसे यूज नहीं किया गया है। गूगल इस फीचर को धीरे-धीरे सभी डिवाइस के लिए शुरू करने के लिए तैयार है।

 

Tags:
Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
होगा कुछ बड़ा! PM मोदी का ये खास सख्श जाएगा चीन, सुन सदमे से शहबाज शरीफ हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? स्विजरलैंड में दिखाई सारा ने अदाएं, ये फोटोज देख दिल हार बैठेंगे आप सुबह खाली पेट कीवी खाने से क्या होता है? सावन मे ब्रह्म मुहूर्त के समय कर ले ये काम, घर मे होने लगेगी धन की बारिश