Home > टेक - ऑटो > चीन ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क, स्पीड जान चौंक जाएंगे

चीन ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क, स्पीड जान चौंक जाएंगे

ऐसा समय जब हम लोग आज भी अपने वीडियो स्ट्रीमिंग और अपलोडिंग करते समय होने वाली देरी से परेशाान हैं, चीन ने 10g नेटवर्क आधारित ब्रॉडबैंड सर्विस को लॉन्च किया है।

Published By: Ankit Patel
Last Updated: June 26, 2025 21:58:38 IST

10G Network: ऐसा समय जब हम लोग आज भी अपने वीडियो स्ट्रीमिंग और अपलोडिंग करते समय होने वाली देरी से परेशाान हैं, चीन ने 10g नेटवर्क आधारित ब्रॉडबैंड सर्विस को लॉन्च किया है। हुवेई प्रांत के सुनेन काउंटी शहर में लॉन्च इस ब्रॉडबैंड नेटवर्क को Huawei और China Unicom द्वारा संयुक्त रूप से बनाया गया है। इस टेक्नोलॉजी से इंटरनेट डाउनलोडिंग स्पीड 9.8 जीबी प्रति सेकंड तक है। ट्रायल के दौरान स्पीड में कोई रुकावट नोटिस में नहीं आई।

50G पैसिव ऑप्टिकल नेटवर्क टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क को बनाने में 50G पैसिव ऑप्टिकल नेटवर्क टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसकी मदद से 9834 एमबीपीएस का रियल टाइम स्पीड हासिल किया गया है। वहीं इसकी अपलोडिंग स्पीड 1008 एमबीपीएस है। इसमें मात्र 3 मिलिसेकन्ड की देरी दर्ज की गई। इसकी स्पीड का अंदाजा हम इस बात से लगा सकते है कि 1 जीबी प्रति सेकंड की स्पीड वाली इंटरनेट कनेक्शन से एक 4k फिल्म को डाउनलोड करने में 7 से 10 मिनट का समय लगता है वहीं 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क से इसे 20 सेकंड के अंदर डाउनलोड किया जा सकता है।

10G ब्रॉडबैंड आने से इन क्षेत्रों में होगा बदलाव

मनोरंजन: तेज डाउनलोड, जीरो बफरिंग, 8K वीडियो स्ट्रीमिंग और बिना रुकावट के क्लाउड गेमिंग हमारे मनोरजन के अनुभव को बदल कर रख देगा ।

स्वास्थ्य सुविधाएं : काफी काम रुकावट के वजह से एचडी वीडियो और रोबोटिक का इस्तेमाल कर रियल टाइम बीमारियों की पहचान हो सकती है।

शिक्षा: ऑनलाइन पढाई, वर्चुअल क्लासरूम और वास्तविक समय के वैश्विक सहयोग से शिक्षा तक लोगों की पहुंच और आसान हो जाएगी।

स्मार्ट शहर: बिजली की तेजी से डेटा प्रोसेसिंग के साथ एआई-संचालित स्मार्ट घरों, आपातकालीन सेवाओं को बेहतर बनाता है।

कृषि: रियल टाइम सेंसर, ड्रोन डेटा और खुद से चलने वाले उपकरण खेती करने के तरीकों में सुधार और फसल को नुकसान से बचाने में मदद कर सकता है।

Tags:
Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
होगा कुछ बड़ा! PM मोदी का ये खास सख्श जाएगा चीन, सुन सदमे से शहबाज शरीफ हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? स्विजरलैंड में दिखाई सारा ने अदाएं, ये फोटोज देख दिल हार बैठेंगे आप सुबह खाली पेट कीवी खाने से क्या होता है? सावन मे ब्रह्म मुहूर्त के समय कर ले ये काम, घर मे होने लगेगी धन की बारिश