15 Feb 2025 18:16 PM IST
बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरा मुगली गांव की रहने वाली शहजादी सामाजिक संस्था रोटी बैंक में काम करती थी। फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती आगरा के रहने वाले उजैर से हुई। वह उजैर के प्रेम जाल में फंसती चली गई। उसे नहीं पता था कि उजैर तस्करी में शामिल है।