25 Dec 2024 13:26 PM IST
कशिश ने बताया कि अविनाश ने उन्हें और ईशा सिंह के साथ मिलकर एक फेक लव ट्राएंगल बनाने का ऑफर दिया था। कशिश के इस बयान के बाद घर में माहौल गरम हो गया। ईशा, अविनाश की सफाई सुनने की बजाय किचन एरिया में चली गईं, जिससे अविनाश भड़क उठे।