पोस्टमार्टम से ठीक पहले युवक हुआ ज़िंदा, हॉस्पिटल में मची खलबली

लखनऊ: मेरठ के मेडिकल कॉलेज में एक घटना ने सभी को हैरान कर दिया, जब पोस्टमार्टम से ठीक पहले मृत घोषित किया गया युवक अचानक करहाने लगा। बता दें यह मामला मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के गोटका गांव के निवासी शगुन शर्मा का है। शगुन बाइक से अपने रिश्तेदार के साथ बहन की शादी […]

Advertisement
पोस्टमार्टम से ठीक पहले युवक हुआ ज़िंदा, हॉस्पिटल में मची खलबली
  • November 2, 2024 9:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ: मेरठ के मेडिकल कॉलेज में एक घटना ने सभी को हैरान कर दिया, जब पोस्टमार्टम से ठीक पहले मृत घोषित किया गया युवक अचानक करहाने लगा। बता दें यह मामला मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के गोटका गांव के निवासी शगुन शर्मा का है। शगुन बाइक से अपने रिश्तेदार के साथ बहन की शादी के कार्ड बांटने जा रहा था, जब सरधना के अटेरना पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।  गंभीर रूप से घायल शगुन को पहले सरूरपुर और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया।

मेडिकल स्टाफ हुआ हैरान

पोस्टमार्टम से ठीक पहले शगुन ने हल्का-हल्का कराहना शुरू कर दिया। इस पर वहां मौजूद स्टाफ चौंक उठा और फौरन उसे वापस अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसकी जांच की। सभी को यह जानकर हैरानी हुई कि जिसे मृत घोषित कर दिया गया था, वह जीवित प्रतीत हो रहा था। इसके बाद अधिक जांच के लिए ईसीजी भी कराई गई, जिसमें दिल की धड़कन दर्ज नहीं हुई।

Meerut Medical College

हालत में नहीं आया कोई बदलाव

मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. अखिल प्रकाश ने बताया कि शगुन की हालत पहले से ही गंभीर थी और उसका मस्तिष्क कार्य करना बंद कर चुका था, यानी वह ब्रेन डेड अवस्था में था। इसके बाद डॉक्टर्स ने कहा की कि उसकी हार्ट बीट भी पूरी तरह से रुक चुकी थी। हालांकि परिजनों की शंका को दूर करने के लिए शगुन को फिर से जांच के लिए अस्पताल में रखा गया, लेकिन उसकी हालत में कोई बदलाव नहीं हुआ और उसे मृत ही घोषित किया गया। इस घटना के बाद, शगुन का पोस्टमार्टम किया गया और परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

ये भी पढ़ें: चक्रवाती तूफान के चलते केले की खेती पर संकट, किसानों की बढ़ी मुसीबत

Advertisement