• होम
  • राज्य
  • तुम्हें सबके साथ सोना पड़ेगा! खुद भी कार में बैठाकर बनाता था संबंध…मुस्लिम प्रिंसिपल के खिलाफ सड़क पर उतरी बेटियां, राजस्थान में हंगामा

तुम्हें सबके साथ सोना पड़ेगा! खुद भी कार में बैठाकर बनाता था संबंध…मुस्लिम प्रिंसिपल के खिलाफ सड़क पर उतरी बेटियां, राजस्थान में हंगामा

राजस्थान के जयपुर में हंगामा खड़ा हो गया है। राजधानी जयपुर के प्रतापनगर स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं ने पूर्व प्रिंसिपल सैयद मश्कूर अली पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।

Jaipur
  • March 12, 2025 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

जयपुर। राजस्थान के जयपुर में हंगामा खड़ा हो गया है। राजधानी जयपुर के प्रतापनगर स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं ने पूर्व प्रिंसिपल सैयद मश्कूर अली पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। वो अब सड़क पर उतर चुकी हैं और हंगामा खड़ा कर दिया है। छात्राओं का आरोप है कि पूर्व प्रिंसिपल लड़कियों का सप्लाई करता था। कॉलेज की 7 लड़कियों ने उसके खिलाफ बयान दर्ज कराये हैं।

जानिए पूरा मामला

बता दें कि 3 फरवरी को छात्राओं और कॉलेज के स्टाफ ने तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव से इस मामले में शिकायत की थी। इसके बाद जांच कमिटी बैठाई गई। जांच में दोषी पाए जाने के बाद मश्कूर को निलंबित कर दिया गया। हालांकि वह खुद को निर्दोष बता रहा है। इसके बाद जांच कमिटी सोमवार को फिर से जांच के लिए कॉलेज पहुंची, फिर छात्राओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

कार में छेड़छाड़

छात्राओं का कहना है कि मश्कूर अली को बचाने के लिए फिर से जांच कराई जा रही है। साल 2023 में उसे प्रिंसिपल बनाया गया था। इसके बाद से ही वह अभद्रता करता रहा है। मश्कूर लाइब्रेरी के कोने में अलमारी के पीछे बैठता था, ताकि CCTV की पकड़ में न आए। बड़े लोगों से संपर्क होने का झांसा देकर वह लड़कियों को अपनी कार में ले जाता था। वह कार में बैठे-बैठे उनके साथ छेड़छाड़ करता था।

सबके साथ सोना पड़ेगा

छात्राओं का आरोप है कि मश्कूर अली छात्राओं को धमकी देता था कि अगर कोई पुलिस या परिजन को इस बारे में बतायेगा तो उसका वीडियो लीक कर दिया जाएगा। वीडियो वायरल होने के डर से कोई लड़की जाने में जाकर रिपोर्ट नहीं लिखवाती थी। लड़कियों का कहना है कि तुम्हें बाकी लोगों के साथ भी सोना पड़ेगा।

 

बिहार के दरभंगा में 2 घंटे हिंदू नहीं खेलेंगे होली, मुस्लिम मेयर का फरमान नहीं रुकेगा जुमे का नमाज, मस्जिद में हाथ लगाया तो फिर…