राजस्थान के जयपुर में हंगामा खड़ा हो गया है। राजधानी जयपुर के प्रतापनगर स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं ने पूर्व प्रिंसिपल सैयद मश्कूर अली पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।
जयपुर। राजस्थान के जयपुर में हंगामा खड़ा हो गया है। राजधानी जयपुर के प्रतापनगर स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं ने पूर्व प्रिंसिपल सैयद मश्कूर अली पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। वो अब सड़क पर उतर चुकी हैं और हंगामा खड़ा कर दिया है। छात्राओं का आरोप है कि पूर्व प्रिंसिपल लड़कियों का सप्लाई करता था। कॉलेज की 7 लड़कियों ने उसके खिलाफ बयान दर्ज कराये हैं।
बता दें कि 3 फरवरी को छात्राओं और कॉलेज के स्टाफ ने तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव से इस मामले में शिकायत की थी। इसके बाद जांच कमिटी बैठाई गई। जांच में दोषी पाए जाने के बाद मश्कूर को निलंबित कर दिया गया। हालांकि वह खुद को निर्दोष बता रहा है। इसके बाद जांच कमिटी सोमवार को फिर से जांच के लिए कॉलेज पहुंची, फिर छात्राओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
छात्राओं का कहना है कि मश्कूर अली को बचाने के लिए फिर से जांच कराई जा रही है। साल 2023 में उसे प्रिंसिपल बनाया गया था। इसके बाद से ही वह अभद्रता करता रहा है। मश्कूर लाइब्रेरी के कोने में अलमारी के पीछे बैठता था, ताकि CCTV की पकड़ में न आए। बड़े लोगों से संपर्क होने का झांसा देकर वह लड़कियों को अपनी कार में ले जाता था। वह कार में बैठे-बैठे उनके साथ छेड़छाड़ करता था।
यह छात्राएं जयपुर की महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की हैं और इसके खिलाफ नारेबाजी हो रही है वह इसी कॉलेज का प्रिंसिपल रहा है। प्रिंसिपल सैयद मश्कूर अली पर छात्राओं के शारीरिक शोषण, व्हाट्सएप मैसेज भेजने व अकेले में मिलने के लिए बुलाने जैसे आरोप हैं। प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है… pic.twitter.com/oyqSQ6ikF3
— Arvind Chotia (@arvindchotia) March 11, 2025
छात्राओं का आरोप है कि मश्कूर अली छात्राओं को धमकी देता था कि अगर कोई पुलिस या परिजन को इस बारे में बतायेगा तो उसका वीडियो लीक कर दिया जाएगा। वीडियो वायरल होने के डर से कोई लड़की जाने में जाकर रिपोर्ट नहीं लिखवाती थी। लड़कियों का कहना है कि तुम्हें बाकी लोगों के साथ भी सोना पड़ेगा।