महाराष्ट्र की महायुति सरकार में कई दिनों से खटपट की ख़बरें आ रही थी। अनबन की ख़बरों के बीच डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने रविवार को बड़ा बयान दिया है।
मुंबई। महाराष्ट्र की महायुति सरकार में कई दिनों से खटपट की ख़बरें आ रही थी। अनबन की ख़बरों के बीच डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने रविवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनके, सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बीच सब ‘ठंडा-ठंडा, कूल-कूल’ है। शिंदे ने कहा कि मीडिया ब्रेकिंग न्यूज बनाने की कोशिश कर रही है लेकिन हमारा गठबंधन टूटने वाला नहीं है।
महाराष्ट्र बजट सत्र शुरू होने से पहले तीनों नेताओं ने रविवार को एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। शिवसेना प्रमुख शिंदे ने कहा कि CM फडणवीस और अजित पवार के साथ उनका कोल्ड वार नहीं है। शिंदे ने मीडिया से कहा कि तेज गर्मी में कोल्ड वॉर हो सकता है क्या? हमारे बीच सब ठंडा कूल-कूल है। इस दौरान शिंदे के बगल में बैठे सीएम फडणवीस मुस्कुराने लगे।
शिंदे ने कहा कि यह सरकार का नया कार्यकाल जरूर है लेकिन चेहरे तो वही हैं। हां सिर्फ मेरी और फडणवीस की भूमिका बदल गई है। अजित पवार तभी बोल पड़े कि अगर आप अपनी सीएम की कुर्सी नहीं बचा पाएं तो उसमें हम क्या कर सकते हैं। महाराष्ट्र विधान सभा का बजट सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो रहा है। 10 मार्च को बजट पेश किया जाएगा।
बता दें कि 21 फरवरी को एकनाथ शिंदे ने कहा था कि मुझे कोई हल्के में लेने की कोशिश न करें। 2022 में जिन लोगों ने मुझे हल्के में लिया उनकी मैंने सरकार ही बदल दी थी। इसलिए मेरी बात को गंभीरता से लें। मैंने विधानसभा में अपने पहले भाषण में कहा था कि 200 से ज्यादा सीटें मिलेगी और हमें 232 सीटें मिलीं। इसलिए कह रहा हूं कि मुझे हल्के में न लें।
हरियाणा कांग्रेस नेता हिमानी मर्डर केस में पहली गिरफ्तारी, पुलिस का दावा आज होगा बड़ा खुलासा