लखनऊ: योगी का नाम लेते ही अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. इनके राज में गुंडा थर्र-थर्र कांपते हैं. वहीं इसी तरह का मामला गोरखपुर जिले के कस्तूरबा गांधी छात्रावास से सामने आया है, जहां महिला वार्डन ने छात्रों की पिटाई की.
बता दें कि बच्चियों का सिर्फ इतना ही गलती था कि उन्होंने खाने की क्वालिटी को लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद ही महिला वार्डन को गुस्सा आ गया. वहीं छात्राओं की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते है कि वार्डन छात्राओं की पिटाई कर रही है.
View this post on Instagram
बताया जा रहा है की छात्राओं का आरोप है कि उन्हें डाइट चार्ट के मुताबिक खाना नहीं दिया जाता है और जो खाना उन्हें दिया जाता है, तो उसकी क्वालिटी खराब होती है. उन्होंने जब इसकी शिकायत की, तो वार्डेन ने उनकी डंडे से पिटाई कर दी. वहीं चुपचाप से किसी छात्रा ने वीडियो बना लिया.
हालांकि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने जांच करने का आदेश दिया था. वहीं जांच रिपोर्ट आने के बाद बीएसए ने आरोपी वार्डन की संविदा समाप्त करने की संस्तुति कर दी है. ये जो वायरल वीडियो है, वो जिले के खजनी में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय का है. यहां क्लास छह से आठ तक लगभग 100 छात्राएं पढ़ती हैं. बता दें कि ये एक आवासीय विद्यालय है. जहां पर कमजोर वर्ग की छात्राओं का ही एडमिशन लिया जाता है.