October 6, 2024
  • होम
  • राज्य
  • योगी सरकार ने किया इन IPS अफसरों का तबादला, लिस्ट जारी
योगी सरकार ने किया इन IPS अफसरों का तबादला, लिस्ट जारी

योगी सरकार ने किया इन IPS अफसरों का तबादला, लिस्ट जारी

  • Google News

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इस सूची में लखनऊ, अलीगढ़, झांसी समेत कई जिलों के अधिकारी शामिल हैं। बता दें, 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शलभ माथुर जो की अलीगढ़ में तैनात थे. उन्हें अब आईजी स्थापना मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ में स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह 2010 बैच के आईपीएस प्रभाकर चौधरी, जिन्हें पहले लखनऊ के स्थापना मुख्यालय में तैनात किया गया था, अब अलीगढ़ में पुलिस उपनिरीक्षक पद पर भेजा गया है।

रायबरेली और सोनभद्र

तबादले की सूची में आईपीएस सुधा सिंह को झांसी का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि झांसी के मौजूदा एसएसपी राजेश एस. को प्रमोशन देकर शाहजहांपुर का एसपी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, यशवीर सिंह को रायबरेली, अशोक कुमार मीना को सोनभद्र, कृष्ण कुमार को संभल, अभिजीत आर. शंकर को औरैया और पलाश बंसल को महोबा का एसपी नियुक्त किया गया है।

गोरखपुर नगर में अभिनव त्यागी

उन्नाव के एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है, जबकि आईपीएस चारू निगम को गाजियाबाद पीएसी की सेनानायक के रूप में तैनाती दी गई है। महोबा एसपी अपर्णा गुप्ता को लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया है। इसी तरह, आईपीएस अभिषेक कुमार अग्रवाल को आगरा के पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर भेजा गया है और संभल के एसपी कुलदीप सिंह गुनावत को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। वहीं 2019 बैच के अभिनव त्यागी को गोरखपुर नगर में अपर पुलिस अधीक्षक और 2021 बैच के अमृत जैन को अलीगढ़ ग्रामीण का प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: Bihar: नीतीश कैबिनेट की बैठक में लगी 46 अहम एजेंडों पर मुहर

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन