• होम
  • राज्य
  • महाकुंभ का महाजाम देखकर गुस्से से फट पड़े योगी, दो IPS अफसरों को दे डाली सस्पेंड करने की धमकी, महकमे में हड़कंप

महाकुंभ का महाजाम देखकर गुस्से से फट पड़े योगी, दो IPS अफसरों को दे डाली सस्पेंड करने की धमकी, महकमे में हड़कंप

प्रयागराज में कोई ऐसा गली-नुक्कड़ और चौराहा नहीं है जहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं है। भारी भीड़ को देखते हुए सीएम योगी को मीटिंग बुलानी पड़ी। इस दौरान सीएम योगी अफसरों से नाराज दिखे।

CM Yogi
  • February 11, 2025 11:00 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में लगे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। लोगों का ऐसा सैलाब उमड़ा हुआ है कि ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। जाम की वजह से लोग शादी विवाह में नहीं पहुंच पा रहे हैं। प्रयागराज में कोई ऐसा गली-नुक्कड़ और चौराहा नहीं है जहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं है। भारी भीड़ को देखते हुए सीएम योगी को मीटिंग बुलानी पड़ी। इस दौरान सीएम योगी अफसरों से नाराज दिखे।

भड़के योगी

जानकारी के मुताबिक महाकुंभ को लेकर हुई बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ADG रैंक के दो IPS अफ़सरों को जम कर फटकारा। सीएम योगी ने ADG प्रयागराज और ADG ट्रैफिक को फटकार लगाते हुए सस्पेंड तक करने की धमकी दे दी। ट्रैफ़िक जाम की वजह से श्रद्धालुओं को लेकर हुई अव्यवस्था को देखते हुए सीएम योगी बहुत नाराज़ हैं। उन्होंने ADG law & order अमिताभ यश को सारी जिम्मेदारी दे दी है।

STF चीफ अमिताभ भेजे गए महाकुंभ

सीएम योगी ने सोमवार शाम को महाकुंभ को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट को सख्ती से लागू करने को कहा। सड़कों पर किसी भी कीमत पर वाहनों की लंबी कतार और जाम न लगने देने को कहा। CM योगी आदित्यनाथ ने STF चीफ अमिताभ यश को विशेष विमान से प्रयागराज भेजा है। साथ ही 52 IAS , IPS और PCS अफसरों को प्रयागराज पहुंचकर तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया है।

 

महाकुंभ के कारण UP से MP तक लगा 300 किलोमीटर लंबा जाम, 24 घंटे से फंसे यात्री

हार के बाद AAP में उथल-पुथल, दिल्ली पहुंचे पंजाब के सारे विधायक, केजरीवाल बना रहे मास्टरप्लान

चूड़ियां नहीं पहनी, जब तक जिंदा हूं.., मुस्तफाबाद का नाम शिवपुरी रखने पर भड़क गए हाजी साहब, दे डाली धमकी