Advertisement

दिल्ली के कृष्णा विहार में सिलेंडर ब्लास्ट से महिला की मौत, मकान का हिस्सा ढहा

नई दिल्ली: दिल्ली के कृष्णा विहार इलाके में एलपीजी सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट से एक मकान का आधा हिस्सा ढह गया है. इस हादसे में 24 वर्षीय महिला रजनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती […]

Advertisement
दिल्ली के कृष्णा विहार में सिलेंडर ब्लास्ट से महिला की मौत, मकान का हिस्सा ढहा
  • November 9, 2024 10:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: दिल्ली के कृष्णा विहार इलाके में एलपीजी सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट से एक मकान का आधा हिस्सा ढह गया है. इस हादसे में 24 वर्षीय महिला रजनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग को इस घटना की सूचना दोपहर 3:39 बजे मिली। तुरंत ही विभाग ने मौके पर दो दमकल गाड़ियां भेजीं।

एलपीजी सिलेंडर हुआ ब्लास्ट

वहीं दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, घटना कृष्णा विहार के Q-ब्लॉक में आरडी पब्लिक स्कूल के पास स्थित एक मकान में हुई। एलपीजी सिलेंडर में हुए इस विस्फोट से मकान का ग्राउंड और एक मंजिला ढांचा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे रजनी की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरी महिला झुलस गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के लोग भी स्तब्ध रह गए। मकान का मलबा सड़क पर बिखर गया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद, स्थानीय लोग और दमकल कर्मियों ने मिलकर मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में घायल महिला को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जबकि पुलिस और दमकल विभाग हादसे के कारणों की जांच में जुटे हैं।

Cylinder Blast

करोल बाग में भी लगी आग

इससे पहले, इसी वर्ष अगस्त में दिल्ली के करोल बाग इलाके में भी सिलेंडर ब्लास्ट का एक बड़ा हादसा हुआ था। करोल बाग में एक बिल्डिंग में आग लगने के बाद एलपीजी सिलेंडर फटने से दमकल विभाग के छह कर्मचारी घायल हो गए थे। उस हादसे में तीन मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी, जिसके बाद सिलेंडर में विस्फोट हुआ था। सभी घायल दमकलकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग लोगों से एलपीजी सिलेंडर के उचित रखरखाव और सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

ये भी पढ़ें: पटना में तनिष्क ज्वेलरी शॉप में हुई लूट की बड़ी वारदात

Advertisement