October 3, 2024
  • होम
  • राज्य
  • सपाई कुत्ते की पूंछ, सुधरेंगे नहीं- मिल्कीपुर में अचानक फायर बने योगी ने अखिलेश को धो डाला
सपाई कुत्ते की पूंछ, सुधरेंगे नहीं- मिल्कीपुर में अचानक फायर बने योगी ने अखिलेश को धो डाला

सपाई कुत्ते की पूंछ, सुधरेंगे नहीं- मिल्कीपुर में अचानक फायर बने योगी ने अखिलेश को धो डाला

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : September 19, 2024, 1:28 pm IST
  • Google News

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला किया। उन्होंने बिना नाम लिए हुए कहा कि सपा सरकार में बबुआ अपने घर के बाहर नहीं निकलता था। दोपहर 12 बजे तो वह सोकर ही उठता था। ये लोग गुंडागर्दी करके तांडव करते थे। इन लोगों को अयोध्या में दीप जलने पर परेशानी होती है।

माफिया इनके चच्चा जान

बता दें कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद यह योगी का चौथा अयोध्या दौरा था। मिल्कीपुर उपचुनाव को देखते हुए उन्होंने 1000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। योगी ने इस दौरान कहा कि इनकी सरकार में प्रदेश के सभी माफिया इनके लिए चच्चा जान जैसे थे। माफियाओं के सामने घुटने टेकने वाले संत परंपरा को माफिया कह रहा है।

सपाई कुत्ते की पूंछ

योगी ने आगे कहा कि मैं कह सकता हूं कि जैसे कुत्तों की पूंछ सीधी नहीं होती है। वैसे ही सपा के दरिंदे बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और ये सही नहीं हो सकते। इन सबपर हमारी सरकार शिकंजा कसेगी। क्योंकि ये लोग इसी के पात्र है। ये अयोध्या आएं, यहां की रामपथ-भक्तिपथ सब देखें। इनकी आंखें चौंधिया जाएंगी।

 

वर्क लाइफ बैलेंस! अखिलेश ने लिखी ऐसी बात, पढ़कर योगी भी कर उठेंगे वाह-वाह

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन