प्रयागराज में लग रहे लंबे जाम के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'स्पेशल 29' टीम को प्रयागराज रवाना कर दिया है. प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में तैनात 29 सीनियर पीसीएस अफसरों से कहा गया है कि मौके पर पहुंचकर तत्काल जाम खुलवाएं.
प्रयागराज: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। महाकुंभ की ओर जाने वाली हर सड़क पर भयंकर जाम लग रहा है। लोग कई घंटों तक सड़कों पर फंसे रहते हैं। इसके बावजूद लोगों का महाकुंभ नगरी पहुंचने का सिलसिला जारी है। औसतन हर दिन 1.44 करोड़ लोग महाकुंभ में स्नान कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते प्रशासन को महाकुंभ में व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
बताया जा रहा है कि 7 फरवरी के बाद से 8-25 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा है. लोग भूखे प्यासे बिलबिला रहे हैं. जरूरी चीजों की कमी पड़ने लगी है. गाड़ियों में डीजल पेट्रोल खत्म होने लगा है. प्रयागराज के लोग जाम की वजह से अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. जाम में फंसे लोग सरकार और पुलिस-प्रशासन को कोस रहे हैं कि इसी व्यवस्था के भरोसे कुंभ में आने का आह्ववान किया था?
प्रयागराज में लग रहे लंबे जाम को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में तैनात 29 पीसीएस और सीनियर पीसीएस अफसरों को महाकुंभ में भेजा गया है। इन सभी को तत्काल वहां पहुंचकर व्यवस्था संभालने को कहा गया है। आपको बता दें कि सीनियर पीसीएस अफसरों से पहले महाकुंभ की बिगड़ती व्यवस्था के बीच एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश को विशेष विमान से प्रयागराज कुंभ भेजा गया था। अब इन 29 पीसीएस और सीनियर पीसीएस अफसरों को महाकुंभ में भेजा गया है।
इन सभी अफसरों को बिना समय गंवाए तत्काल प्रयागराज पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि ये सभी अफसर 17 फरवरी 2025 तक प्रयागराज महाकुंभ में रहेंगे और सचिव आशीष कुमार गोयल के साथ वहां व्यवस्था संभालेंगे।
सभी पीसीएस अफसर अपने स्टाफ को साथ लेकर प्रयागराज गए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि ये सभी अफसर अपने स्टाफ के साथ महाकुंभ में आएंगे, जिसमें उनका गनर और सरकारी वाहन भी शामिल होगा। प्रयागराज के जिलाधिकारी उनके रहने की व्यवस्था करेंगे। इससे पहले महाकुंभ में तीन पीसीएस अफसरों को तैनात किया गया था। पीसीएस अफसरों में प्रफुल्ल त्रिपाठी, प्रतिपाल सिंह चौहान और आशुतोष दुबे शामिल थे। इन्हें 15 फरवरी तक महाकुंभ में तैनात किया गया था।
Also Read- पंजाब के आप विधायकों की बैठक से पहले नाराज माननीय दिल्ली पहुंचे, दिया संदेश CM बदलो नहीं तो…
ओखला का शेर बना भीगी बिल्ली, पुलिस ने मारा घर पर छापा, अमानतुल्लाह होंगे गिरफ्तार!