महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ पर सियासत जारी है। विपक्ष लगातार योगी सरकार को दुर्घटना के लिए कटघरे में खड़ा कर रहा है। भगदड़ मामले में सियासत के बीच ITV सर्वे में लोगों ने अपनी राय दी है।
प्रयागराज। महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ पर सियासत जारी है। विपक्ष लगातार योगी सरकार को दुर्घटना के लिए कटघरे में खड़ा कर रहा है। विपक्ष का कहना है कि मौत के आंकड़े छुपाए जा रहे हैं और मरने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है। वहीं कुछ वीडियो भी सामने आए जिसके बाद लगता है कि यह घटना किसी की साजिश भी हो सकती है। फिलहाल एसआईटी हर एंगल से भगदड़ मामले की जांच कर रही है। भगदड़ मामले में सियासत के बीच ITV सर्वे में लोगों ने अपनी राय दी है।
1. महाकुंभ में मची भगदड़ को आप कैसे देखते हैं?
हादसा – 49 %
सनातन के खिलाफ साजिश – 28%
बदइंतज़ामी – 22%
कह नहीं सकते – 1%
2- क्या महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के पीछे साजिश है?
हां – 39%
नहीं – 60%
कह नहीं सकते – 1%
ज़्यादा भीड़- 43%
मेला प्रशाशन- 19%
हुडदांगी- 15%
यूपी सरकार- 23%
कह नहीं सकते- 0%
4- क्या आपको लगता है कि महाकुंभ में भगदड़ के दौरान हुई मौत के आंकड़े छुपाए गए हैं?
हां – 61%
नहीं- 35%
कह नहीं सकते- 4%
5- महाकुंभ में वीआईपी नॉन वीआईपी कल्चर पर आपकी राय?
वीआईपी कल्चर ख़त्म हो – 55%
भीड़ देख नियम बने- 42%
कह नहीं सकते- 3%
6- महाकुंभ में हुई मौत पर सियासत कौन कर रहा है?
बीजेपी- 17%
कांग्रेस और सपा- 58%
कह नहीं सकते- 25 %