• होम
  • राज्य
  • छत्तीसगढ़ में 10 नगरीय निकाय चुनाव के लिए 8 बजे से मतदान शुरू, जनता करेगी मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों के भाग्य का फैसला

छत्तीसगढ़ में 10 नगरीय निकाय चुनाव के लिए 8 बजे से मतदान शुरू, जनता करेगी मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों के भाग्य का फैसला

छत्तीसगढ़ में आज 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। आज प्रदेश के 173 नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। प्रदेश के 10 नगर निगम, 49 नगरपालिका और 114 नगर पंचायतों के लिए आज वोट डाले जाएंगे।

Chhattisgarh
  • February 11, 2025 9:46 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में आज 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। आज प्रदेश के 173 नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। प्रदेश के 10 नगर निगम, 49 नगरपालिका और 114 नगर पंचायतों के लिए आज वोट डाले जाएंगे। मतदान केंद्रों मे वोटिंग शुरू होने से पहले ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रायपुर नगर निगम समेत 10 नगरीय निकायों में मतदान होगा। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।

मतदताओं में दिख रहा उत्साह

​नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतदताओं में उत्साह। सुबह से बूथों मे लगी लंबी लाइन लगी हुई है। इसके साथ ही हप बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है। विकास के मुद्दों को लेकर मतदाता बूथों तक पहुंच रहे हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। जिले में सभी नगरीय निकायों के 240 वार्ड में कुल 11 लाख 68 हजार 373 मतदाता हैं। इन मतदाताओं में 5 लाख 84 हजार महिला मतदाता, 5 लाख 83 हजार 807 पुरुष मतदाता और 259 तृतीय लिंग मतदाता की संख्या हैं। रायपुर नगर निगम में वोटिंग के लिए 104 सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की गई है। जिले में कुल 136 सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं।

वोटिंग के दिन अवकाश घोषित

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को नगरीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस पर वोटिंग के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने भी मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है और इसके साथ ही नवा रायपुर अटल नगर में भी अवकाश घोषित किया गया है। वहीं दूसरी ओर खराब मशीनों की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। लगातार मशीनों में गड़बड़ी की भी आशंका है। कैसे निष्पक्ष चुनाव होगा। छत्रपति शिवाजी वार्ड के बूथ दीप्ति कान्वेंट में यहां पर लगातार इस तरीके की शिकायत आ रही है।

लोग परेशान हो रहे

इसके अलावा रायपुर नगर निगम क्षेत्र के कई पोलिंग बूथ पर मशीन खराबी की शिकायत मिल रही है, जिसकी वजह से अब तक मतदान शुरू नहीं हो सका है। सुंदर नगर का रायपुर कॉन्वेंट स्कूल की मशीन खराब होने की शिकायत है। बताया जा रहा है कि वहां पर अब तक मतदान नहीं शुरू हो पाया है। करीब आधे घंटे से ईवीएम मशीन हैंग पड़ी हुई है, जिसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं। रायपुर के मौलाना अब्दुल वार्ड 45 के बूथ क्रमांक 670 के सालेम कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में ईवीएम खराब होने से वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है। भाटागांव स्कूल के मतदान केन्द्र में कई बूथों में मशीन खराब होने की सूचना है।

Also Read…

इन राशियों की चमक गयी किस्मत, होने वाली है अपार धन की वर्षा, जानिए कैसा होगा आपका आज का दिन