कश्मीर में चलने वाली वंदे भारत ट्रेन बाकी ट्रेनों से होगी अलग मिलेगी ये ख़ास सुविधा

भारतीय रेलवे ने कश्मीर तक वंदे भारत ट्रेन चलाने के प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। कश्मीर वंदे भारत ट्रेन अन्य ट्रेनों से अलग और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। यह पूरी तरह से एसी ट्रेन होगी और इसे खासतौर पर कश्मीर की जलवायु को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

Advertisement
कश्मीर में चलने वाली वंदे भारत ट्रेन बाकी ट्रेनों से होगी अलग मिलेगी ये ख़ास सुविधा
  • November 29, 2024 9:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने कश्मीर तक वंदे भारत ट्रेन चलाने के प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। यह ट्रेन जनवरी 2025 से नई दिल्ली से कश्मीर तक अपनी सेवा शुरू करेगी। इस ट्रेन के जरिए यात्री आसानी से कश्मीर, जिसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है, वहां सफर कर सकेंगे। रेलवे ने इस परियोजना का ट्रायल पूरा कर लिया है और अब इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं ख़ास बात यह है कि कश्मीर तक चलने वाली ये वंदे भारत ट्रेन बाकी ट्रेनों से अगल होनी वाली है.

खास डिजाइन के साथ तैयार

कश्मीर वंदे भारत ट्रेन अन्य ट्रेनों से अलग और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। यह पूरी तरह से एसी ट्रेन होगी और इसे खासतौर पर कश्मीर की जलवायु को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। चूंकि कश्मीर में सर्दियों के दौरान तापमान शून्य से 10-12 डिग्री नीचे तक चला जाता है, ट्रेन में विशेष हीटर लगाए गए हैं, जो यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए ट्रेन के अंदर गर्माहट बनाए रखेंगे।

Jammu and Kashmir

ट्रेन में मिलेगा गर्म पानी

यह देश की पहली ट्रेन होगी जिसमें यात्रियों को सामान्य रूप से गर्म पानी उपलब्ध कराया जाएगा। ट्रेन के कोच में डबल-दीवार वाले इंसुलेटेड वॉटर टैंक लगाए जाएंगे, जो माइनस तापमान में भी पानी को जमने नहीं देंगे। इसके साथ ही बाथरूम में गीजर लगाए जाएंगे, ताकि यात्री अपनी सुविधा के अनुसार गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकें। बता दें नई दिल्ली से कश्मीर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक का हिस्सा होगी। इस रेल लिंक के जरिए यात्रियों को श्रीनगर और बारामूला जैसे क्षेत्रों तक बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी।

यात्रा के लिए सभी जरूरी इंतजाम

ट्रेन में अत्याधुनिक इन्सुलेशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे पानी को 16-20 घंटे तक माइनस तापमान में भी जमने से बचाया जा सके। यात्रियों को सर्दियों में सफर के दौरान गर्माहट और आराम सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। कश्मीर वंदे भारत ट्रेन का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। वहीं अब जनवरी 2025 में देश की जनता इस वंदे भारत ट्रेन की सुविधाओं का आंनद ले सकेंगे।

ये भी पढ़ें:  मजदूर कर रहे थे रेलवे ट्रैक की मरम्मत, अचानक तेज़ रफ़्तार से आ गई ट्रेन फिर जो हुआ…

Advertisement