Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तराखंड के सफेदपोशों में गैंगवार: भाजपा के पूर्व MLA चैंपियन ने विधायक कार्यालय पर बरसाईं गोलियां, दहशत

उत्तराखंड के सफेदपोशों में गैंगवार: भाजपा के पूर्व MLA चैंपियन ने विधायक कार्यालय पर बरसाईं गोलियां, दहशत

उत्तराखंड के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर दिनदहाड़े भाजपा के पूर्व विधायक चैंपियन और उनके समर्थकों ने गोलियां बरसाई। विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर कई राउंड फायरिंग हुई है। फायरिंग में तीन युवक घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में भय और दहशत है.

Advertisement
BJP leader and former MLA BJP leader Pranav Singh Champion
  • January 26, 2025 9:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

देहरादून : जब पूरा देश गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा था तब उत्तराखंड के नेता गैंगवार में उलझे थे. बीजेपी नेता और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर समर्थकों के साथ मिलकर दनादना गोलियां बरसाई. विधायक के कार्यालय पर कई राउंड फायरिंग हुई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  इस घटना के पीछे की वजह उमेश कुमार और प्रणव चैंपियन के बीच चुनावी रंजिश बताई जा रही है।

कार्यालय पर दिनदहाड़े फायरिंग

रुड़की से निर्दलीय खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर दिनदहाड़े फायरिंग की घटना हुई है। उनके कार्यालय में तोड़फोड़ भी की गई है। विधायक के कार्यालय पर कई राउंड फायरिंग हुई है। फायरिंग में तीन युवक घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने फायरिंग कराई।

जांच में जुटी पुलिस

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पूर्व में खानपुर से विधायक रह चुके हैं। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो भी पोस्ट किया है। बताया जा रहा है कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने युवक की पिटाई की है। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर मौजूद है।

फायरिंग की घटना के बाद पुलिस अब फुटेज की जांच कर रही है। यह पूरा मामला रुड़की के गंग नहर स्थित विधायक उमेश कुमार के कार्यालय का बताया जा रहा है। आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया कि घटना मेरी जानकारी में है।

एसएसपी को इसकी जांच कर तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पुराना विवाद है और पिछले विधानसभा चुनाव में उमेश कुमार ने प्रणव सिंह चैंपियन को हराकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीता था। इस फायरिंग की घटना के बाद विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि चैंपियन ने पहले उमेश कुमार को गाली दी जिसके बाद उमेश कुमार उनके घर गये और चुनौती दे आये थे. इसके बाद पूर्व विधायक ने समर्थकों सहित उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर धावा बोला और कई राउंड फायरिंग कराई जिससे भगदड़ मच गई.

समर्थकों के बीच बयानबाजी तेज

विवाद के बाद सोशल मीडिया पर भी दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। उमेश कुमार ने चैंपियन को खुली चुनौती दी है, वहीं चैंपियन ने भी अपने समर्थकों को एकजुट रहने का संदेश दिया है। इस घटना के बाद इलाके के लोग डरे हुए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नेताओं के बीच की यह लड़ाई अब आम जनता के लिए खतरा बनती जा रही है। लोग प्रशासन से जल्द से जल्द मामले को सुलझाने की अपील कर रहे हैं।

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उमेश कुमार के बीच यह विवाद उत्तराखंड की राजनीति में नई चुनौती पेश कर रही है। दोनों पक्षों के बीच चल रहे तनाव को कम करने के लिए पुलिस प्रशासन और सरकार पर दबाव बढ़ गया है। मामले की जांच जारी है और प्रशासन ने इलाके में शांति बहाल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।

यह भी पढ़ें :-

संगम नगरी जाने के लिए सासाराम रेलवे स्टेशन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, रेलवे प्रशासन के दावे फैल

उद्योगपति अनिल अंबानी अपनी पत्नी टीना संग पहुंचे बोधगया मंदिर, पूर्वजों का किया पिंडदान

“आप सरकार में डिप्टी CM तो मनीष सिसोदिया ही बनेंगे”, केजरीवाल ने जंगपुरा में जनसभा को संबोधित किया

नाइजीरिया में जिहादी आत्मघाती हमला, 27 सैनिक मारे गए

महाकुंभ में नुक्स निकलने वालों लोगों को ये विदेशी यात्री ने लगाई लताड़ कहा, – ”कहां है चाय….. जल्दी लाओ”

8 साल बाद दिल्ली के कर्तव्य पथ पर दिखी बिहार की झांकी, भगवान बुद्ध की प्रतिमा ने खींचा ध्यान


Advertisement