• होम
  • राज्य
  • बागपत पहुंचे योगी ने अखिलेश को जमकर धोया, संगम स्नान को लेकर कही ऐसी बात… सपा को लगी मिर्ची!

बागपत पहुंचे योगी ने अखिलेश को जमकर धोया, संगम स्नान को लेकर कही ऐसी बात… सपा को लगी मिर्ची!

नसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सरकार द्वारा गन्ना किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया. सीएम योगी ने कहा कि 1995 से 2017 तक जितना विपक्ष ने भुगतान किया उससे कहीं ज्यादा भाजपा ने केवल 8 वर्षों में किया है..

CM Yogi and Akhilesh Yadav
  • February 12, 2025 11:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की जयंती के अवसर पर बागपत पहुंचे और 51 करोड़ रुपये की 281 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने पूर्व रालोद अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया और जनसभा को संबोधित किया। यह कार्यक्रम छपरौली के श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया था।

गन्ना किसानों को बताई योजना

मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सरकार द्वारा गन्ना किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया. सीएम योगी ने कहा कि 1995 से 2017 तक जितना विपक्ष ने भुगतान किया उससे कहीं ज्यादा भाजपा ने केवल 8 वर्षों में किया है..

इस मौके पर सीएम योगी ने बिना नाम लिए महाकुंभ के आयोजन को लेकर सरकार की आलोचना कर रहे लोगों पर कटाक्ष किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कल तक 50 करोड़ लोग महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे…लेकिन कुछ लोगों की आदत है, उन्होंने चुपके से कोरोना की वैक्सीन लगवा ली और दुनिया को कहते रहे कि वैक्सीन मत लगवाओ। इसी तरह उन्होंने चुपके से संगम में डुबकी लगाई और वापस आ गए लेकिन जनता को कह रहे हैं कि मत जाओ।”

आयोजन को लेकर आरोप

आपको बता दें कि महाकुंभ के आयोजन को लेकर अखिलेश यादव एक या दो बार नहीं बल्कि लगातार योगी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा था कि महाकुंभ में 100 करोड़ लोगों के आने और ठहरने का इंतजाम किया जाएगा. लेकिन पहले स्नान से ही सरकार के इंतजामों की पोल खुल गई. इतना ही नहीं मौनी अमावस्या पर भगदड़ की घटना को लेकर भी अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा.

उन्होंने लोकसभा में बजट सत्र के दौरान भी सवाल किया था कि मौनी अमावस्या पर हुई घटना को लेकर डबल इंजन की सरकार डबल ब्लंडर कर रही है. अभी तक हादसे में मारे गए लोगों का आंकड़ा जारी नहीं किया गया है. इसके अलावा मंगलवार को भी अखिलेश यादव ने मीडिया के जरिए योगी सरकार से सवाल किया था कि क्या वे बताएंगे कि महाकुंभ के आयोजन के लिए दिल्ली यानी केंद्र सरकार से कितना बजट मिला है।

 

यह भी पढ़ें :-

 

सुप्रीम कोर्ट बोला फ्री की रेवड़ी लोगों को बना रही निठल्ला, सर्वे में पब्लिक ने निकाली भड़ास

फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ फिर से रिलीज होगी, khan’s जोड़ी दिखाएगी जलवा

डेटा डिलीट या दोबारा लोड न करें, EVM वेरिफिकेशन के लिए SC ने दिया निर्देश

एक ऐसा सरोवर जिसमें स्नान करने से पुरुष बन जाते थे स्त्री, युधिष्ठिर-अर्जुन ने किया था ट्राय

Disney+ Hotstar खोलते ही यूजर्स ने देखा ये मेसेज, लगा दी शिकायतों की भरमार

फ्री मिल रहा राशन-पैसे, काम करने से कतराते है लोग, फ्रीबीज पर SC की सख्त टिप्पणी