लखनऊ: मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। वहीं वारदात को छुपाने के लिए पत्नी ने पति के शव को इस तरह ठिकाने लगाया, जिसे सुनकर आप चौंक उठेंगे। बता दें, पत्नी ने घर में बड़े ड्रम में अपनी पति के शव को डालकर सीमेंट से सील कर दिया। इसके साथ ही किसी को संदेह न हो, इसके लिए पत्नी मृतक के मोबाइल से उसके परिजनों को लगातार मैसेज और कॉल करती रही।
मृतक की पहचान सौरव के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी मुस्कान और छह साल की बेटी के साथ ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर इलाके में किराए के मकान में रहता था। सौरव मर्चेंट नेवी में कार्यरत था और फरवरी में छुट्टी लेकर मेरठ आया था, ताकि पत्नी का जन्मदिन मना सके। इसी दौरान उसकी पत्नी मुस्कान का साहिल नाम के युवक से प्रेम संबंध बन गया। दोनों ने मिलकर सौरव को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली और उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद मुस्कान ने शव को ड्रम में डालकर सीमेंट से बंद कर दिया और सौरव के फोन से परिवारवालों को लगातार मैसेज और कॉल कर संदेह से बचने की कोशिश की। लेकिन जब सौरव कई दिनों तक नजर नहीं आया, तो उसके परिजनों को शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई। इस बीच मुस्कान के पिता को वारदात की भनक लग गई और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्रम को ड्रिल मशीन से काटकर शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: अपनी ही सौतेली मां के प्यार में पड़ा युवक, 7 महीनों तक चलता रहा प्रेम प्रसंग, फिर जो हुआ…