इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि मस्जिद कमेटी सिर्फ मस्जिद की बाहरी दीवारों की ही रंग-रोगन करवाए। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि रमजान के दौरान मस्जिद में लाइटिंग भी करवाई जा सकती है, लेकिन मस्जिद के मूल ढांचे को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होना चाहिए।
संभल/लखनऊ। यूपी के संभल की जामा मस्जिद में अब रंगाई-पुताई होगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मस्जिद की रंगाई-पुताई के आदेश दे दिए हैं। अदालत ने कहा कि मस्जिद कमेटी सिर्फ मस्जिद की बाहरी दीवारों की ही रंग-रोगन करवाए। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि रमजान के दौरान मस्जिद में लाइटिंग भी करवाई जा सकती है, लेकिन मस्जिद के मूल ढांचे को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होना चाहिए।
बता दें कि इससे पहले पिछले साल मस्जिद परिसर के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी। 24 नवंबर को सर्वे की टीम जामा मस्जिद पहुंची। दोपहर में मस्जिद के अंदर सर्वे हो रहा था। 24 नवंबर, 2024 को कोर्ट द्वारा गठित टीम मस्जिद का सर्वे करने के लिए पहुंची थी, इस दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए। इस बीच भीड़ ने पुलिस पत पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया। जिसके बाद हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में 4 लोगों की जान गई थी।
मालूम हो कि सर्वे टीम ने 2 जनवरी को अपनी 45 पन्नों की सर्वे रिपोर्ट चंदौसी कोर्ट में दाखिल कर दी। शाही जामा मस्जिद की इस सर्वे रिपोर्ट में 4.5 घंटे की वीडियोग्राफी और 1200 से ज्यादा फोटो शामिल है। सर्वे टीम ने दावा किया कि जामा मस्जिद के अंदर मंदिर होने के सबूत मिले हैं।
हुड़दंगियों के खिलाफ संभल पुलिस ने कसी कमर, इस टाइम पर होगी होली-नमाज