Holi 2025: आगामी होली के त्यौहार और रमजान माह में शांति सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को संभल कोतवाली पुलिस थाना में हुई शांति समिति की बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी ने कहा कि यदि किसी को लगता है कि होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले।
नई दिल्ली: संभल कोतवाली पुलिस थाना में आगामी होली और रमजान के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी ने दोनों समुदायों के लोगों से आपसी सद्भाव बनाए रखने और एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने की अपील की।
सीओ चौधरी ने कहा कि जिस तरह मुस्लिम समुदाय ईद का बेसब्री से इंतजार करता है, उसी तरह हिंदू समुदाय होली का उत्साहपूर्वक स्वागत करता है। ऐसे में सभी को एक-दूसरे के धार्मिक त्योहारों का सम्मान करना चाहिए और शांति बनाए रखने में सहयोग देना चाहिए। उन्होंने खासतौर पर इस बात पर जोर दिया कि किसी को भी जबरदस्ती रंग न लगाया जाए। यदि कोई व्यक्ति होली नहीं मनाना चाहता तो उसे जबरदस्ती इसमें शामिल करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को होली के रंगों से कोई आपत्ति है, तो वह उस दिन घर से बाहर न निकले।
चूंकि इस बार होली का पर्व 14 मार्च को है और इसी दिन शुक्रवार (जुमा) की नमाज भी होगी, ऐसे में संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सीओ चौधरी ने कहा कि होली का त्योहार वर्ष में एक बार आता है, जबकि जुमे की नमाज हर हफ्ते होती है। इसलिए सभी को एक-दूसरे की भावनाओं का आदर करना चाहिए और किसी भी प्रकार के टकराव से बचना चाहिए।
जुमा साल में 52 बार आता है, होली साल में 1 बार आती है.
अगर मुस्लिम समुदाय में किसी को लगता है कि होली के रंग से धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो होली के दिन घर से ना निकलें.
वहीं हिंदू पक्ष भी ऐसे लोगों पर रंग ना डाले जो रंग से बच रहा है. इससे शांति व्यवस्था बनी रहेगी.
📍संभल, यूपी pic.twitter.com/BANyAYFKw0
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) March 6, 2025
उन्होंने आगे बताया कि शांति समिति की बैठक हर स्तर पर आयोजित की जा रही है ताकि किसी भी तरह की दंगे जैसी स्थिति को रोका जा सके। तीन महीने पहले संभल में शांति भंग की घटनाएं हुई थीं, इसलिए इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। सीओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी शरारती तत्व शांति भंग करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि होली और रमजान दोनों त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हों और सभी नागरिक एकजुटता के साथ त्योहारों का आनंद लें।
Read Also: