Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • CM योगी ने कांग्रेस-सपा को ललकारा, बोले सनातन धर्म के खिलाफ ले रखी है सुपारी, छोड़ूगा नहीं!

CM योगी ने कांग्रेस-सपा को ललकारा, बोले सनातन धर्म के खिलाफ ले रखी है सुपारी, छोड़ूगा नहीं!

यूपी सीएम योगी आजकल गुस्से में हैं. महाकुंभ भगदड़ में मारे गये श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर जिस तरह की राजनीति पर हो रही है उस पर जवाब देने के लिए वह सामने आये और कांग्रेस व सपा पर जोरदार हमला बोला. सीएम ने कहा कि दोनों दलों ने सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी ले रखी है. इसकी गहनता से जांच हो रही हैं, किसी को नहीं छोड़ेंगे.

Advertisement
CM Yogi, Akhilesh Yadav & Mallikarjun Kharge
  • February 4, 2025 9:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

नई दिल्ली. प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमवस्या के दिन मची भगदड़ में मारे गये श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर सियासत चरम पर है. जहां एक तरफ योगी सरकार मृतकों की संख्या 30 बता रही है वहीं विपक्ष मृतकों की संख्या हजारों में बता रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में यह संख्या हजारों में बताई थी जबकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वास्तविक संख्या छिपाने का आरोप लगाया था. आज बारी सीएम योगी की थी  लिहाजा उन्होंने दोनों दलों को खूब धोया. सीएम ने कहा कि कांग्रेस और सपा ने सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी ले रखी है. महाकुंभ शुरू होने के दिन से ही दोनों दल इसका विरोध कर रहे हैं मानों दोनों में होड़ लगी हुई है.

खरगे का बयान गुमराह करने वाला

सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ में हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जो बयान दिया है वह गुमराह करने वाला है. इतने वरिष्ठ नेता से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं की जाती है. फिर आगे जोड़ा सनातन विरोधी चाहते थे कि महाकुंभ में कोई बड़ा हादसा हो. सीएम योगी ने कहा कि न्यायिक आोयग का गठन कर दिया है और हर पहलू से जांच हो रही है. षडयंत्र करने वालों को हरहाल में बेनकाब किया जाएगा और कड़ी कार्रवाई होगी.

अखिलेश 12 बजे सोकर उठते हैं 

सपा प्रमुख व पूर्व सीएम अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए योगी ने कहा कि 12 बजे सोकर उठने वाले लोगों को जो पढ़ने के लिए दिया जाता है वो उठकर पढ़ देते हैं. अखिलेश यादव का सनातन विरोधी चरित्र उजागर हो गया है,  समाजवादी पार्टी झूठ फैला रही है, इंतजार कीजिए जांच हो रही है.

कांग्रेस-सपा ने ले रखी है सुपारी

कांग्रेस और सपा में सनातन धर्म व भव्य महाकुंभ का विरोध करने की होड़ लगी हुई है. उन्होंने कहा कि उनकी घायलों से बात हुई थी, वो कह रहे हैं कि व्यवस्था में कोई कमी नहीं थी. साधु-संतों का शाही स्नान भी हुआ लेकिन जिन्होंने सुपारी ले रखी है वो बिना सिर पैर की बातें कर रहे हैं.

Read Also-

योगी से इस्तीफा मांग रहे शंकराचार्य का जब अखिलेश ने डंडे पड़वाकर उतारा था भूत, पीट पीटकर अस्पताल पहुंचा दिया


Advertisement