लखनऊ के पारा इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी समारोह के दौरान तेंदुआ अचानक मैरिज हॉल में घुस आया. पहले तो लोग बात समझ नहीं पाए लेकिन तेंदुआ जैसे ही नजदीक आया भगदड़ बच गई. कई लोग तेंदुए के हमले में बाल बाल बचे.
लखनऊ: लखनऊ के पारा इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी समारोह के दौरान तेंदुआ अचानक मैरिज हॉल में घुस आया. यह घटना बुधवार रात करीब 11:40 बजे बुद्धेश्वर रिंग रोड स्थित एमएम लॉन में हुई। तेंदुए की इस एंट्री से शादी समारोह में शामिल मेहमानों के बीच भगदड़ मच गई और खबरा कर इधर-उधर भागने लगे.
जानकारी के अनुसार, दीपक कुमार नाम के व्यक्ति की बहन की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। मेहमान भोजन करने में व्यस्त थे, वहीं फोटोग्राफर शादी के खास पलों को कैमरे में कैद कर रहे थे। इसी बीच टेंट के पीछे से तेंदुआ परिसर में घुस आया। पहले तो कुछ लोगों को लगा कि यह कोई मजाक या आवारा जानवर है, लेकिन जब तेंदुआ भीड़ की ओर बढ़ा, तो वहां हड़कंप मच गया। इस भगदड़ में दो कैमरामैन गिरकर घायल हो गए।
लखनऊ में पारा क्षेत्र के बुद्धेश्वर के एमएम लॉन में चल रहे विवाह समारोह में घुसा तेंदुआ। तीन- चार को किया घायल। लोगों में दहशत। #leopardinlucknow pic.twitter.com/haE9pSCJvl
— Dharmendra Pandey🇮🇳 (@Dharm0912) February 12, 2025
वन विभाग के अधिकारी सीतांशु पांडे ने बताया कि तेंदुआ लॉन की दूसरी मंजिल पर फर्नीचर के पीछे छिपा मिला। फिलहाल परिसर को बंद कर दिया गया है और तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने के लिए रेस्क्यू टीम बुलाई गई। पुलिस और वन विभाग ने आसपास के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। लोगों से रात में अकेले बाहर न निकलने, दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने को कहा गया।
ऐसे पकड़ा गया तेंदुआ
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने सभी मेहमानों को सुरक्षित बाहर निकालकर परिसर को खाली करा दिया। तेंदुए की तलाश के दौरान वन विभाग के रेंजर मुकद्दर अली पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे उनके दाहिने हाथ पर गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया। बाद में तेंदुआ पकड़ लिया गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली NCR में लगातार बढ़ रहा तापमान, लोगों ने निकाले गर्मियों के कपड़े, जानें आपके राज्य को मौसम