आईआईटी वाले बाबा ने एक नया बवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल, जूना अखाड़ा ने आईआईटी बाबा को ढोंगी बताते हुए महाकुंभ से निकाल दिया है। जिसके बाद अभय सिंह ने अखाड़े पर ही गंभीर आरोप लगा दिए।
नई दिल्ली। महाकुंभ में सिर्फ बाबाओं की चर्चा हो रही है। आईआईटी वाले बाबा उर्फ अभय सिंह का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। इस बीच आईआईटी वाले बाबा ने एक नया बवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल, जूना अखाड़ा ने आईआईटी बाबा को ढोंगी बताते हुए महाकुंभ से निकाल दिया है। जिसके बाद अभय सिंह ने अखाड़े पर ही गंभीर आरोप लगा दिए।
महाकुंभ से निकाले जाने पर अभय सिंह ने अपनी सफाई दी। मीडिया के सवालों पर अभय सिंह ने कहा कि मैं महामंडलेश्वर और अन्य संतों से ज्यादा लोकप्रिय होने लगा तो संतों को इससे परेशानी होने लगी। उन्हें लगा कि मैं उनसे ज्यादा लोकप्रिय कैसे हो सकता हूं। इससे नाराज होकर संतों ने मुझे अखाड़े से बाहर निकाल दिया।
अखाड़े का कहना है कि उसने अखाड़े की परंपरा को तोड़ा है और अनुशासन का पालन नहीं किया है। उसने गुरु के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया, जो संन्यास के खिलाफ है। उसे अखाड़े की छावनी और उसके आसपास आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मीडिया से बातचीत में जूना अखाड़े के महंत करणपुरी महाराज ने कहा कि वह बहुत आवारा और मवाली था। वह साधु नहीं था, न ही वह अखाड़े का था, वह अलग-अलग जगहों पर रुकता और खाता था। वह कुछ भी बोलता था। हमने उसे मारकर निकाल दिया। वह किसी का शिष्य नहीं था।
आपको बता दें अभय सिंह का दावा है कि उन्होंने आईआईटी से एयरोस्पेस की पढ़ाई करने और लाखों की नौकरी को ठुकराने के बाद साधु बनने का फैसला लिया। उनकी फर्राटेदार इंग्लिश ने लोगों को ध्यान खींचा और उन्हें लोकप्रिय बना दिया।
ये भी पढ़ेंः- PNB बैंक लूटने के लिए चोरों ने जमीन के अंदर बनाया रास्ता, फिर जो हुआ…
भारतीय किसानों पर बांग्लादेशी मुस्लिमों ने किया अटैक, हाथ में फरसा लेकर दौड़ पड़ी हिन्दुओं…