शुरूआत में तो आईआईटी बाबा ने बड़ी बड़ी ज्ञान की बाते की। लेकिन अब जो वीडियो सामने आ रहा है, उसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। वीडियो में अभय सिंह खुद को भगवान विष्णु बता रहे हैं।
नई दिल्ली। महाकुंभ में फेमस होने के बाद आईआईटी वाले बाबा उर्फ अभय सिंह एक के बाद एक नया बवाल खड़ा कर रहे हैं। हर जगह उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं। शुरूआत में तो उन्होंने बड़ी बड़ी ज्ञान की बाते की। लेकिन अब जो वीडियो सामने आ रहा है, उसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। वीडियो में अभय सिंह खुद को भगवान विष्णु बता रहे हैं।
वायरल वीडियो में आप आईआईटीयन बाबा यानी अभय सिंह को देख सकते हैं। बाबा कहते हैं कि इंसानियत कुछ अलग होती है दोस्त, मैं साफ दिल वाला इंसान हूं। मैं महादेव से बात करता हूं, महादेव ने मुझे बताया है कि तुम विष्णु हो। मैं तुमसे झूठ नहीं बोल रहा हूं। जब मैं सारी शक्तियां ले लूंगा तो साबित कर दूंगा। तब तुम लोग यकीन करोगे। तब यकीन करने का कोई मतलब नहीं है। तब मैं तुम्हें सुदर्शन चक्र से काटूं दूंगा। अगर सुदर्शन से नहीं काटा तो मैं तुम्हें त्रिशूल से काट दूंगा। महादेव मुझे दे देंगे। इसके आगे भी वे कुछ कहते हैं।
IIT बाबा अब ख़ुद को शिव-विष्णु का अवतार बता रहे।
यह व्यक्ति समझदार हो सकते हैं ।लेकिन अभी बीमार दिखते हैं।पहले दिन से ही इनकी बात सामान्य नहीं थी ।किसी परेशानी-हताशा में जूझ रहे एक युवक की ।
यहाँ मीडिया-सोशल मीडिया ने उसकी इस “स्थिति “ का ग़लत उपयोग कर लिया।और कल फिर डंप कर देगा pic.twitter.com/FNS6Zbiyiv— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) January 19, 2025
इस वीडियो के सामने आने के बाद सभी ने हैरानी जताई है। वीडियो पर कई लोगों ने अपनी राय दी है। कुछ लोगों ने बाबा पर सवाल उठाए हैं तो कुछ लोगों ने बाबा की मानसिक स्थिति का हवाला दिया है। एक यूजर ने लिखा कि बाबा को बेहतर न्यूरो डॉक्टर की जरूरत है। दूसरे यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोग किसी को भी भगवान मान लेते हैं और यही इंसान की सबसे बड़ी गलती है। एक अन्य ने लिखा है पॉपुलैरिटी इसके सिर चढ़ गई है।
Also Read- IIT बाबा ने संतों को ललकारा, कहा मैं उनसे ज्यादा फेमस हो गया इसलिए निकाला; अखाड़े ने खोली थी पोल