• होम
  • राज्य
  • पहले मारा थप्पड़ फिर दबाया गला, बीवी ने चाऊमीन खाने से किया इनकार तो पति ने ले ली जान!

पहले मारा थप्पड़ फिर दबाया गला, बीवी ने चाऊमीन खाने से किया इनकार तो पति ने ले ली जान!

आगरा के खंदौली क्षेत्र से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ने मामूली सी बात पर अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान गुंजन के रूप में हुई है, जो अपने पति संदीप और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती थी। सोमवार दोपहर संदीप,अपनी पत्नी के लिए चाऊमीन लेकर आया, लेकिन गुंजन ने उसे खाने से मना कर दिया। इसके बाद क्या हुआ आइए जानते है

Husband killed his wife in agra, UP
inkhbar News
  • March 19, 2025 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ: अक्सर आपने सुना होगा कि पति-पत्नी के बीच छोटे-मोटे झगड़े होना आम बात है। वहीं कभी-कभी ये झगड़े इतना विकराल रूप ले लेते हैं कि मामला हाथ से बाहर चला जाता है। इसके बाद जब व्यक्ति को होश आता है तो बहुत देरी हो चुकी होती है। हाल में आगरा के खंदौली क्षेत्र से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ने मामूली सी बात पर अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं हत्या के बाद क्या हुआ और क्या हो पूरा मामला आइए जानते हैं।

एक-दूसरे से थे नाखुश

मृतका की पहचान गुंजन के रूप में हुई है, जो अपने पति संदीप और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती थी। आरोपी संदीप, जो एक कॉस्मेटिक व्यवसायी है, उसने पूछताछ में बताया कि वर्षों से उन दोनों के बीच विवाद चल रहा था। दोनों को एक-दूसरे पर शक था और उनके बीच तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन था। यही वजह थी कि दोनों एक-दूसरे से नाखुश थे और अलग होना चाहते थे।

हत्या वाले दिन क्या हुआ

सोमवार दोपहर, संदीप अपनी पत्नी के लिए चाऊमीन लेकर आया, लेकिन गुंजन ने उसे खाने से मना कर दिया। इस बात पर दोनों के बीच बहस हो गई, जो जल्द ही झगड़े में बदल गई। विवाद बढ़ने पर गुंजन ने संदीप को थप्पड़ मार दिया, जिससे वह गुस्से से भर गया। आक्रोश में उसने पत्नी का गला दबाना शुरू कर दिया और करीब 20 मिनट तक दबाए रखा। बेसुध होने के बाद संदीप कमरे से बाहर आ गया और एक घंटे तक वहीं मौजूद रहा।

हालांकि इसके बाद संदीप ने अपने बेटों को कहा कि वे अपनी मां को देखें, जिसके बाद बच्चे मां को अस्पताल ले जाने लगे। हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसी दौरान पछतावे के कारण संदीप घर से निकलकर पुलिस थाने पहुंच गया और हत्या की बात कबूल कर ली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें: लव मैरिज करके भी दूसरे मर्द से चक्कर चला रही थी बीबी, पति को मारकर ड्रम में ठूंस दी लाश, फिर शव का किया ऐसा हाल कांप गया यमराज