प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला 2025 में हुई धर्म संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की अध्यक्षता में आयोजित धर्म संसद में राहुल से पूछा गया है कि मनुस्मृति पर अशोभनीय टिप्पणी कैसे की, बलात्कारी को संरक्षण देने वाला कैसे बताया. एक महीने में जवाब दीजिए नहीं तो...
नई दिल्ली : महाकुंभ मेला सेक्टर 12 स्थित शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में चल रहे परम धर्म संसद में राहुल गांधी के बयान पर चर्चा के बाद उनसे एक माह में स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया। धर्म संसद ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वायरल हो रहे एक वीडियो क्लिप को संज्ञान में लिया है। राहुल गांधी ने मनुस्मृति को बलात्कारियों को संरक्षण देने वाला ग्रंथ बताया था. धर्म संसद में राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बाहर करने को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया। अब सवाल यह है कि हिंदू विरोधी बयानों के लिए क्या राहुल गांधी को हिंदू धर्म से निकाल देना ही ठीक है? इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
1- महाकुंभ में धर्म संसद में राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बाहर करने को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया, आपकी राय?
बाहर हो 52.00 %
नहीं हो 39.00 %
कह नहीं सकते 09.00 %
2- आरोप है कि राहुल गांधी ने कहा है कि ‘मनुस्मृति बलात्कारियों को संरक्षण देती है’… आपकी राय?
बयान गलत 37.00 %
बयान सही 22.00 %
माफ़ी मांगे राहुल 38.00 %
कह नहीं सकते 03.00 %
3- मनुस्मृति को लेकर अक्सर विवाद खड़ा हो जाता है, राहुल गांधी मनुस्मृति का नाम क्यों लेते हैं?
समाज को बाटने के लिए 24.50 %
एक वर्ग को टारगेट करने के लिए 14.50 %
सियासत के लिए 51.00 %
कह नहीं सकते 10.00 %
4- हिंदू विरोधी बयानों के लिए क्या राहुल गांधी को हिंदू धर्म से निकाल देना ही ठीक है?
हाँ 60.00 %
नहीं 39.00 %
कह नहीं सकते 01.00 %
5- क्या मनुस्मृति और आज के संविधान की तुलना करना ठीक है?
ठीक हैँ 25.00 %
ठीक नहीं हैँ 52.00 %
सियासत 21.00 %
कह नहीं सकते 02.00 %
यह भी पढ़ें :-