होली के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया गया हैं. बता दें यूपी पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा 2024 के रिजल्ट का ऐलान कर दिया गया है.
लखनऊ: होली के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया गया हैं. बता दें यूपी पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा 2024 के रिजल्ट का ऐलान कर दिया गया है. इस रिजल्ट के आधार पर कांस्टेबल के 60,244 पदों को भरा जाएगा। इस पद के परीक्षा देने वाले उम्मीदवार uppbpb.gov.in साइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
परीक्षा को कई चरणों में आयोजित किया गया था। पहले चरण में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी थी। लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को पीएमटी या पीईटी जैसे शारीरिक परीक्षण, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और हेल्थ चेकअप जैसी परीक्षाओं को देना था। इतनी सारी परीक्षा को पार करने के बाद कांस्टेबल बनते हो। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के सभी चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों के कुल अंकों के आधार पर यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट को तैयार किया गया है। जिसे आज यानि होलिका दहन के दिन जारी किया गया है.
यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 के अभ्यर्थी बताई गई प्रक्रिया का पालन करके बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी करने के साथ ही अलग-अलग कैटेगरी के कटऑफ भी जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपनी कैटेगरी के मुताबिक कटऑफ अंक देख सकते हैं।
ईडब्ल्यूएस (EWS): 209.26396
जनरल (Unreserved): 225.75926
एससी (SC): 196.17614
ओबीसी (OBC): 216.58607
एसटी (ST): 170.03020