• होम
  • राज्य
  • मुंह छिपाकर महाकुंभ पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस, यूजर्स बोले: अब कोई कांड मत करना

मुंह छिपाकर महाकुंभ पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस, यूजर्स बोले: अब कोई कांड मत करना

महाकुंभ 2025 के समापन में अब महज आठ दिन शेष रह गए हैं, लेकिन संगम नगरी प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उमड़ रही है। वहीं अब भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु महाकुंभ पहुंची है. वहीं अब एक्ट्रेस ने महाकुंभ का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जो कि काफी वायरल हो रहा है.

Mahakumbh, Bhojpuri actress trisha kar madhu
  • February 18, 2025 3:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के समापन में अब महज आठ दिन शेष रह गए हैं, लेकिन संगम नगरी प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उमड़ रही है। अब तक करीब 54 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं। इस महाकुंभ में आम श्रद्धालुओं के साथ-साथ फिल्मी हस्तियों, राजनेताओं और उद्योग जगत की कई नामचीन हस्तियां भी आस्था की डुबकी लगाने पहुंच चुकी हैं। वहीं अब भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु महाकुंभ पहुंची है.

वायरल वीडियो

वहीं अब एक्ट्रेस ने महाकुंभ का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जो कि काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि त्रिशा ने भी संगम में स्नान किया। हालांकि उनके इस वीडियो पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि अभिनेत्री चेहरे को छुपाकर संगम घाट पहुंचती हैं। इसके बाद वह श्रद्धा भाव से गंगा में डुबकी लगाती हैं और पूजन करती हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में संस्कृत श्लोक लिखते हुए गंगा, यमुना, सरस्वती, नर्मदा, सिंधु और कावेरी नदियों को नमन किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Trisha Kar (@trishakarmadhuofficial)

एमएमएस कांड को लेकर तंज

कई प्रशंसकों ने जहां उनके इस धार्मिक यात्रा की सराहना की. वहीं कुछ लोगों ने उनके पुराने विवादित एमएमएस कांड को लेकर तंज कसे। एक यूजर ने लिखा, “अब आपके सारे पाप धुल गए होंगे,” तो दूसरे ने कहा, “बस अब कोई नया विवाद मत खड़ा करना।” बता दें कि त्रिशा कर मधु उस वक्त सुर्खियों में आई थीं, जब उनका एक अश्लील वीडियो इंटरनेट पर लीक हो गया था। उस घटना के बाद से उन्हें लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: फराह खान कर रही सानिया मिर्जा के बेटे को लॉन्च…साइनिंग अमाउंट जान लोग हुए हैरान!