• होम
  • राज्य
  • पत्नी के बाथरूम जाते ही पति हुआ शुरू, बीवी ने कर दी जम के कुटाई, सईयां जी डर के भागे थाने

पत्नी के बाथरूम जाते ही पति हुआ शुरू, बीवी ने कर दी जम के कुटाई, सईयां जी डर के भागे थाने

पति-पत्नी के रिश्तों में हर चीज की सहमति बहुत जरुरी होता है। ऐसे जब पति अपनी हदों को पार कर दें तब पत्नी किसी की भी नहीं सुनती...

fight with your wife
  • March 7, 2025 7:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

नई दिल्ली : रोजाना ऐसे मामले सामने आते है जिससे रिश्तों से विश्वास उठता जा रहा है। अक्सर शक या किसी तीसरे के आने से पति-पत्नी के रिश्तों में खटास आना शुरू हो जाता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। कानपुर जिले में एक पति ने पत्नी के बाथरूम जाते ही कुछ ऐसा कर दिया जिसे जानकर पत्नी अपने पिया जी की खूब धुलाई कर दी। डरा हुआ पति दौड़कर पुलिस के पास पंहुचा ताकि उसकी जान बच सके।

कहां का मामला

यह मामला कानपुर के बिठूर इलाके का है। यहां एक शख्स ने बाथरूम जाते ही अपनी पत्नी का मोबाइल ले लिया और उसमें कॉल रिकॉर्डिंग ऐप इंस्टॉल कर दिया। जब पत्नी को इस बात का पता चला तो वह भड़क गई और उसने अपने पति की बेलन से पिटाई कर दी। इसके बाद जब पति थाने गया तो पत्नी ने वहां भी उसे परेशान करना शुरू कर दिया।

क्या है पूरा मामला

मंधना में एक फैक्ट्री में काम करने वाला युवक अपनी पत्नी के साथ किराए पर रहता है। उसे शक था कि जब वह काम पर जाता है तो उसकी पत्नी मोबाइल पर किसी से बात करती है। इसको लेकर उसने अपने दोस्त से मोबाइल में रिकॉर्डिंग सिस्टम के बारे में समझा फिर एक दिन जब उसकी पत्नी बाथरूम गई तो उसने चुपचाप अपनी पत्नी के मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग ऐप इंस्टॉल कर दिया। इसके बाद उसने चुपचाप मोबाइल अपनी पत्नी के पास यह सोचकर रख लिया कि उसकी पत्नी जिससे भी बात करेगी उसकी रिकॉर्डिंग वह सुन सकेगा।

पुलिस ने हटवाया कॉल रिकॉर्डिंग ऐप

ऐसे में पुलिस अधिकारी ने उसकी पत्नी को थाने बुलाया। जहां दोनों को आमने-सामने बैठाकर एक-दूसरे की शिकायत सुनी गई। पत्नी ने आरोप लगाया कि उसका पति उस पर शक करता है। इस दौरान करीब 1 घंटे की पंचायत के बाद पुलिस अधिकारी ने पति को समझाया। इस दौरान पति ने अपनी गलती मान ली, जिसके बाद दोनों को खुशी-खुशी घर भेज दिया गया। पुलिस अधिकारी ने अपने सामने ही मोबाइल में जो कॉल रिकॉर्डिंग ऐप इंस्टॉल किया था, उसे हटवाया गया।

यह भी पढ़ें :-

”अभी हम जिंदा हैं…”, मौत की खबर झूठी, गोविंदा रोए फूट-फूटकर

सुहाना खान के साथ डिनर करते दिखे अगस्त्या नंदा, फैंस बोले सासू मां भी साथ में…

फ्रांस को उड़ाने की साजिश, द्वितीय विश्व युद्ध के समय का मिला बम, दुनिया हुए हैरान

आलिया भट्ट को है एक लड़के की चाहत, नहीं बताया नाम, फैमिली ग्रुप में लिखा

PM मोदी ने सिलवासा में नमो अस्पताल किया उद्घाटन, सूरत में करेंगे रोड शो