September 14, 2024
  • होम
  • उत्तर प्रदेश: EVM पर फिर उठे सवाल, सपा सांसद एसटी हसन बोले- बैलेट पेपर से हो निकाय चुनाव

उत्तर प्रदेश: EVM पर फिर उठे सवाल, सपा सांसद एसटी हसन बोले- बैलेट पेपर से हो निकाय चुनाव

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : April 10, 2023, 1:30 pm IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में 4 और 11 मई को वोटिंग होगी, इसके साथ ही 13 मई को चुनाव परिणाम जारी होंगे। यूपी चुनाव आयोग ने बताया की सभी नगर निगमों में ईवीएम से मतदान होगा। इस बीच चुनाव से पहले ईवीएम पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन ने मांग की है कि सभी चुनाव बैलेट पेपर से हो। उन्होंने कहा कि अगर बैलेट पेपर से चुनाव होता है तो सपा ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेगी।

ईवीएम की वजह से हारते हैं चुनाव

सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि पिछले सभी चुनाव का रिकॉर्ड उठाकर देख लीजिए, जहां-जहां बैलेट पेपर से चुनाव हुआ है वहां हम जीते हैं और जहां-जहां ईवीएम से चुनाव हुआ है वहां हमारी हार हुई है। समाजवादी पार्टी के सांसद ने आगे कहा कि लोकसभा और विधानसभा का चुनाव भी बैलेट पेपर से होना चाहिए। जिन लोगों ने ईवीएम मशीन का ईजाद किया था उन्होंने भी अब इसका इस्तेमाल करना बंद कर दिया है।

जातीय जनगणना जरूर होनी चाहिए

इसके साथ ही एसटी हसन ने कहा कि इस बार निकाय चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई और किसानों के साथ हुए अन्याय का है। सपा सांसद ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि प्रदेश में जातीय जनगणना जरूर होनी चाहिए, जिसका जितना भी हक बनता है उसे उतना मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आरक्षण को खत्म करने की कोशिश कर रही है और अब ये बात अनूसूचित जाति के भाइयों को भी समझ आ गई है कि कौन उनका असली हमदर्द है और कौन उनका दुश्मन है।

पानी पर टैक्स लेना सरासर गलत है

समाजवादी पार्टी के सांसद ने कहा कि आज यूपी की जनता हाउस टैक्स और वाटर टैक्स से परेशान है। सरकार को उसे कम करना चाहिए। हम चाहते हैं कि पानी बिकना नहीं चाहिए, वो तो लोगों को मुफ्त में मिलना चाहिए। पानी इंसानों की जरूरत है और यह फ्री होना चाहिए। एसटी हसन ने कहा कि हाउस टैक्स के बराबर वाटर टैक्स लिया जा रहा है। यह पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनावों में ये सारे मुद्दे हावी रहने वाले हैं। इसके अलावा भी बहुत सारे मुद्दे स्थानीय निकाय चुनाव में रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन