लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में आज मुहर्रम के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हुआ. यहां पतेई खालसा गांव में ताजिया हाईटेंशन लाइन से टकरा गया. इससे 2 लोगों की मौत हो गई. साथ ही दो दर्जन से अधिक लोग झुलस गए.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लगाया आरोप
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर प्रतिक्रिया नहीं देने का आरोप लगाया है. लोगों ने कहा कि जिस वक्त जुलूस का ताजिया हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया, उस समय पुलिस प्रशासन मौके पर नहीं था और वह काफी आगे निकल गया था. हादसे होने के बाद एंबुलेंस और दमकल विभाग की गाड़ी भी एक-डेढ़ घंटे बाद पहुंची.